फतेहपुर, व्यूरो
जिला परिषद की मतगणना दौरान हुई मतगणना से नाखुश जिला परिषद बार्ड स्थाना से प्रत्याशी रहे रमेश दत्त कालिया ने सोमबार को समर्थकों सहित तहसील परिसर फतेहपुर के समक्ष धरना देने उपरांत हाड़ा चौक तक रैली निकालते हुए शासन ब प्रशासन को मंगलबार 11 बजे तक का समय दिया ।
इस मौके पर मतगणना से नाखुश रहे प्रत्याशी ने कहा कि सोमबार को शान्तिपूर्बक धरना दिया गया है ।बताया मंगलबार 11 बजे तक हर उनकी ब समर्थकों की मांग अनुसार जिला परिषद बार्ड स्थाना के मतों की दोबारा मतगणना शुरू नही की गई तो मंगलबार 11 बजे से बो आमरण अनशन पर बैठेंगे ।
उन्होंने बताया उनके बार्ड की मतगणना दौरान हेराफेरी हुई है ।जिसके लिये उन्होंने दोबारा मतगणना करबाने के लिए जिला प्रशासन से भी निबेदन किया था लेकिन कोई सुनबाई नही हुई ।
बताया अगर मतगणना में कोई भी कमी नही रही है तो दोबारा मतगणना क्यों नही की जा रही है । इस मौके पर उनके साथ करीब 40 अन्य लोग भी धरने पर बैठे हुए थे ।