राजा का तालाब, अनिल शर्मा :-
विकास खण्ड फतेहपुर की ग्राम पंचायत बनोली के सचिव सुरिंदर कुमार की गुरुवार को इलाज के दौरान टांडा में मौत हो गई थी। सुरिंदर कुमार रविवार को कोरोना पॉजिटिव आये थे। ऐसे में उनका इलाज टांडा मेडिकल कॉलेज में चल रहा था। शुक्रवार दोपहर प्रशासन की देखरेख में उनका अंतिम संस्कार मोक्षधाम चकवाड़ी में कर दिया गया।
सुरिंदर कुमार की चिता को उसके भांजे ने मुखगिनी दी। प्रोटोकॉल को अपनाकर उनके अंतिम संस्कार में एसडीएम फतेहपुर अंकुश शर्मा, विकास खण्ड अधिकारी राजकुमार, व स्थानीय पटवारी कुलवीर सिंह शामिल रहे। मिलनसार व्यक्तित्व के मालिक सुरिंदर कुमार की आकस्मिक मौत से क्षेत्र में गम का माहौल पैदा हो गया।
बचपन से ही पिता का साया सिर से उठने व मां की आंखों की रोशनी नहीं होने से संघर्षमय जीवन के बाद दो भाइयों में बड़े सुरिंदर कुमार ने अपनी कड़ी मेहनत से पंचायत सचिव के रूप में नौकरी हासिल की। मात्र 44 वर्ष की उम्र में कोरोना से जंग हारने वाले सुरिंदर कुमार की कोई संतान नहीं है। सचिव सुरिंदर कुमार की कार्यशैली , ईमानदार छबि व सबसे हंस कर बात करने की कला का हर कोई कायल था।
उनके चाहने वालों ने सोशल मीडिया व एक दूसरे से संपर्क साद कर उनकी आकस्मिक मृत्यु पर शोक प्रकट किया है। एसडीएम फतेहपुर अंकुश शर्मा ने पंचायत सचिव सुरिंदर कुमार की कोरोना की वजह से हुई आकस्मिक मौत पर शोक प्रकट किया।
एसडीएम ने लोगों से आग्रह किया कि वो कोरोना से डरकर नहीं अपितु दृढ़ विश्वास के साथ उसका मुकाबला करें। आत्म संयम, मन की दृढ़ता, सकारात्मक सोच व समय समय पर सरकार के दिशा निर्देशों की पालना से कोरोना को हराना कोई मुश्किल भरा काम नहीं है।
उन्होंने कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए लोगों से मास्क, सैनिटाइजर, दो गज की दूरी की पालना करने का आग्रह किया। वहीं कहा कि बाजार में जरूरी सामान की खरीददारी के लिए घर से केवल एक ही व्यक्ति के आने की सलाह दी।