फतह नंगल ने सीएफसी चम्बा को एकतरफा मुकाबले में हराकर जीता लखदाता फुटबॉल टूर्नामेंट

--Advertisement--

चम्बा – भूषण गुरूंग

आज दिनांक 2-7-2022 को बाबा लखदाता फुटबॉल टूर्नामेंट 2022 का फाइनल मैच फतह नंगल वर्सेस सीएफसी चंबा के बीच मैच खेला गया।जोकि फतह नंगल ने 8 – 0 से एकतरफा मुकाबला जीता ।

यह प्रतियोगिता बाबा लखदाता मेला कमेटी द्वारा प्रायोजित किया जाता है इसका आयोजन फुटबॉल क्लब बकलोह (ट्रेनिंग एकेडमी )द्वारा किया जाता है।

आज इस फाइनल मैच में जितेंद्र सिंह राणा ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। उन्होंने बताया कि रिटायर्ड मेजर जनरल अतुल कौशिक चेयरमैन हिमाचल प्रदेश रेगुलेटरी कमीशन और बहारा,अरनी और साईं यूनिवर्सिटी ने फुटबाल क्लब बकलोह(ट्रेनिंग एकेडमी ) को ₹50000 देने की घोषणा की।

इस आयोजन के दौरान म्यूजिकल चेयर जिसमें फर्स्ट रजनी ,सेकंड परिचय गुरुगं, रोहिणी रही। दूसरा इवेंट स्पून रेस जिसमें पहला स्थान शांति गई रे दूसरा स्थान कशिश ठाकुर और तीसरा स्थान सचिता गुरुगं ।तीसरा इवेंट जलेबी रेस जिसमें पहला स्थान विनीता गुरुगं दूसरा स्थान निशा तीसरा स्थान सलोनी रही।

फुटबॉल विजेता टीम को 21 हजार नगद ट्रॉफी और मोमेंटोस दिया गया तथा उपविजेता टीम को 11000 नगद राशि और मोमेंटोस दिया गया साथ ही बेस्ट प्लेयर लवप्रीत तथा बेस्ट स्कोरर जसकरण प्रत्येक को दो-दो हजार नगद इनाम जितेंद्र सिंह राणा द्वारा दिया गया।

बेस्ट गोलकीपर दो हजार नगद इनाम किशन सिंह थापा द्वारा सनी कनवर को दिया गया इसी के साथ बाबा लखदाता फुटबॉल टूर्नामेंट 2022 का समापन समारोह हुआ ।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

हिमाचल आपदा प्रभावित राज्य घोषित, विधानसभा में मुख्यमंत्री ने की घोषणा

शिमला - नितिश पठानियां  हिमाचल सरकार ने डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट...