
सरकाघाट, नरेश कुमार
उपमंडल सरकाघाट की ग्राम पंचायत पिंगला के नलोह-हवाणी में रमना देवी द्धारा आयोजित प्रौढ़ शिक्षा कार्यक्रम के तहत मनसा देवी, वृष्टि देवी, हिमी देवी, बर्फी देवी, कृष्णा देवी, और जशोदा देवी शिक्षा ग्रहण कर रही हैं !
रमना देवी ने बताया की प्रौढ़ शिक्षा एक ऐसा मंच है ! जो उन लोगों को पढ़ने का मौका देती है ! जो किसी कारण उचित समय पर पढ़ नहीं पाते ! आजादी के बाद दशकों तक महिलाओं की शिक्षा पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया जाता था ! लेकिन जैसे-जैसे समाज विकसित हुआ और लोगों की सोच विकसित हुई,
यह महसूस किया जाने लगा कि स्त्रियों का पढ़ना भी उतना ही जरुरी है जितना कि पुरुषों का ! बहुत से बेटे-बेटियों ने अपनी अनपढ़ मां-दादी को पढ़ाने का बीड़ा उठाया और शायद इसी तरह प्रौढ़ शिक्षा के आरंभ का रास्ता बना !
