फतेहपुर – अनिल शर्मा
प्रेस क्लब फतेहपुर की बैठक रैस्ट हाऊस फतेहपुर में प्रधान मनमोहन चंबियाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । जिसमे आगामी 16 फरबरी को रैस्ट हाऊस फतेहपुर में रक्तदान शिबिर का आयोजन करबाने का फैसला लिया गया ।
इस पर जानकारी देते हुए क्लब प्रधान मनमोहन चंबियाल ने बताया क्लब द्बारा इस बार दूसरा रक्तदान शिबिर लगबाया जा रहा है। बताया रक्तदान शिबिर दौरान टांडा मैडीकल कॉलेज के डॉक्टरों की टीम रक्त इकट्ठा करने पहुंचेगी ।
उन्होंने खासकर युबाओं से अपील की है कि बो रक्तदान शिबिर में हिस्सा लेते हुए रक्त दान कर पुण्य कमाए। बताया शिबिर सुबह साढे 9 बजे से दोपहर बाद एक बजे तक आयोजित किया जाएगा ।
ये रहे उपस्थित
इस दौरान अजय सिंह, चरनजीत बैद, अनिल शर्मा, रूपांश राणा, अमन पठानिया, शबिन्दु सहित अन्य उपस्थित रहे ।