प्रेस क्लब धार कलां ने बेहतर सेवाओं को देखते हुए एसएचओ धार कलां गुलशन शर्मा को किया सम्मानित।
पठानकोट, 24अप्रैल – भूपेंद्र सिंह राजू
प्रेस क्लब धार पठानकोट की ओर से बेहतर सेवाओं को देखते हुए एसएचओ धार कलां गुलशन शर्मा को सम्मानित किया गया। इस सम्मान समारोह का आयोजन प्रेस क्लब धार कलां पठानकोट के अध्यक्ष नरेंद्र निंदी की अध्यक्षता में किया गया।
जानकारी देते हुए अध्यक्ष नरेंद्र निंदी ने बताया कि इस क्षेत्र की पंचायतों से मिली जानकारी के अनुसार इस समय धार कलां क्षेत्र नशा मुक्त क्षेत्र बन चुका है। जिसके लिए पुलिस प्रशासन द्वारा काफी प्रयास किए गए हैं।
अध्यक्ष नरेंद्र निंदी ने बताया कि आज धार कलां थाना प्रभारी गुलशन शर्मा को सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर चेयरमैन अनिल राणा, पीआरओ पंकज शर्मा, वाइस प्रेसिडेंट राकेश भगत, जॉइंट सैक्ट्री श्वेता शर्मा, पत्रकार तरुण सन्होत्रा, राकेश शर्मा, नरिंदर चीमा, सतीश बटवाल आदि उपस्थित थे।