व्यूरो, रिपोर्ट
गोला थाना क्षेत्र के मठिया गांव निवासिनी सविता पर उसके पिता व भाई ने फांवड़े से जानलेवा हमला किया है। वह उसके प्रेम विवाह करने से नाराज थे। युवती के गर्दन व कंधे पर गंभीर चोट आई है। युवती को जिला चिकित्सालय से मेडिकल कालेज इलाज के लिए भेजा गया है।
सविता ने 2011 में गांव के ही एक युवक से कोर्ट मैरिज किया है। इस शादी से सविता के भाई व पिता नाराज हैं। सविता के पति ने आरोप लगाया है कि वर्ष 2012 व 2016 में भी उसकी पत्नी के भाई व पिता ने हमला किया था। इसमें उन पर एनसीआर भी दर्ज हुआ था।
हिमाचल से गांव लौटने पर हुआ वारदात
सविता बीते कुछ वर्षों से अपने पति के साथ हिमांचल प्रदेश रहती है। करीब माह भर पूर्व सविता के ससुर का निधन हुआ। उसके बाद सविता अपने पति के साथ गांव आ गई है। सविता ने थाने में तहरीर देकर कहा है कि गुरुवार को वह घर में बच्चो के साथ थी। परिवार के अन्य सदस्य खेत गए थे। तभी उसके भाई व पिता ने उस पर हमला कर दिया।