हिमखबर डेस्क
ओडिशा के रायगढ़ में एक रुह कंपा देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक प्रेमी जोड़े को सामाजिक परंपराओं से बाहर जाकर शादी करने की ऐसी सजा मिली कि आजकल जानवरों से भी ऐसा काम नहीं करवाया जाता। मामला कंजामाझीर गांव का है।
जानकारी के अनुसार इस प्रेमी जोड़े ने हाल ही में सामुदायिक रीति रिवाजों को दरकिनार करते हुए शादी की थी। बताया जा रहा है कि लड़का लड़की की सगी बुआ का बेटा है, जो गांव के पारंपरिक रिती रिवाजों में शादी के लिए वर्जित रिश्ता माना जाता है।
इन दोनों की शादी गांववालों की नजर में एक अपराध था जिसकी सजा के तौर पर लोगों ने इस जोड़े को एक हल से बांध दिया। इसके बाद गांववालों ने इस जोड़े से खेत जुतवाया और डंडे से उनकी पिटाई भी की गई। यह पूरी घटना खुलेआम हुई। लोग तमाशा देखते रहे लेकिन किसी ने भी इस क्रूरता को रोकने की कोशिश नहीं की।
इसके बाद दोनों को गांव के मंदिर में ले जाकर शुद्धिकरण अनुष्ठान कराए गए ताकि समुदाय के अनुसार अपवित्र विवाह से उन्हें पवित्र किया जा सके। घटना का वीडियो कैमरे में कैद हो गया है और जो कोई भी इस वीडियो को देख रहा है वे सब इस घटना की निंदा कर रहे हैं।
अनुष्ठान पूरा होने के बाद गांव वालों ने तुरंत ही इस विवाहित जोड़े को गांव से चले जाने के लिए कह दिया। इसके बाद यह जोड़ा गांव से अपना सामान उठाकर कहां गया इसके बारे में किसी को जानकारी नहीं है।
प्रधान के बोल
वहीं, गांव के प्रधान का कहना है कि हमने शुद्धिकरण अनुष्ठान किया और उन्हें दंडित किया ताकि वे रक्त संबंध में विवाह करने के पास से मुक्त हो सकें। प्रधान ने दावा करते हुए कहा कि यदि हम अनुष्ठान नहीं करते तो ग्रामीणों की फसल का नुकसान होता।