चम्बा- भूषण गुरूंग
आज प्रियदर्शनी कॉलेज में बड़ी धूमधाम से अध्यापक दिवस मनाया गया। ये समारोह कॉलेज के प्रधानाचार्य पूनम लता की देख रेख में कोरोना के नियमो का पालन करते हुए मनाया गया।इस कार्यक्रम में सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान में रखा गया था।
इस उपलक्ष्य पर विद्यार्थियों से पेंटिंग व स्लोगन राईटिंग प्रतियोगिता भी करवाई गई। प्रत्येक के विद्यार्थियों ने इसमें भाग लिया। इसमे पैंटिंग प्रतियोगिता मे धौलाधर हाउस की निशा प्रथम स्थान में रही तथा धौलाधर हाउस की तनुजा दूसरे स्थान में रही। और स्लोगन राइटिंग मे धौलाधर हाउस की मोनिका प्रथम स्थान में रही।
शिवालिक हाउस की सपना दूसरे स्थान मे रही। द्वितीय सत्र और अंतिम सत्र के विद्यार्थियों द्वारा अध्यापको के लिए मनोरजनातमक खेलो का आयोजन किया गया। इसमे सभी अध्यापकों ने भी खेलो मे भाग लिया।
अध्यापक दिवस पर सभी अध्यापको ने भाग लिया। इसमे सभी विद्यार्थियों ने मिलकर सभी अध्यापकों को उपहार दिया।और कैक भी कटवाए। इस उपलक्ष्य पर कॉलेज की प्रधानाचर्य व सभी स्टाफ उपस्थित रहे।