प्राथमिक स्कूल के शिक्षक का बेटा बना पीसीएस आधिकारी

--Advertisement--

जौनपुर, सूरज विश्वकर्मा

जिले के प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक के बेटे ने जनपद का नाम पूरे प्रदेश में रौशन किया है। आज आए यूपीपीसीएस के परिणाम में इस होनहार छात्र ने पूरे प्रदेश में सातवां स्थान स्थान हासिल किया है। बदलापुर तहसील के खजुरन गांव के निवासी व प्राथमिक विद्यालय सिककिना स्कूल के हेडमास्टर संजय सिंह के पुत्र सचिन सिंह आज आए यूपीपीसीएस परीक्षा परिणाम में प्रदेश में सातवां स्थान हासिल किया है।

सचिन ने प्राथमिक शिक्षा सेंट जेवियर स्कूल बदलापुर से प्राप्त किया था इण्टर की पढ़ाई रानीलक्ष्मी बाई लखनऊ से किया। उसके बाद आईआईटी 2013 धनवाद से कम्प्यूटर साईन्स किया। बगैलोर में दो माह मल्टी नेशलन कम्पनी में काम किया। लेकिन सचिन का लक्ष्य आइएएस अफसर बनने का है। सचिन ने नौकरी छोड़कर दिल्ली में तैयारी करने लगा,सचिन ने बताया कि उसने सन् 2019 -20 में आइएएस व पीसीएस की परीक्षा दिया। आज यूपीपीसीएस परिणाम में उसने सातवी रैंक हासिल किया है अभी 2020 आइएएस का परिणाम बाकी है। कुवर संचिन सिंह ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी माता गायत्री सिंह पिता संजय सिंह प्राथमिक विद्यालय सिरकिना बदलापुर हेड मास्टर को दिया है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शातिरों के जाल में फंसा व्यक्ति, APK फाइल पर क्लिक करते ही हजाराें रुपए का लग गया चूना

हिमखबर डेस्क  साइबर थाना नोर्थ जोन धर्मशाला के तहत ऑनलाइन...