प्राथमिक केन्द्र ककीरा में 5 दिवसीय गैर संचारी रोगों का प्रशिक्षण का समापन हुआ।

--Advertisement--

चम्बा, भूषण गुरूंग

आज प्राथमिक केन्द्र ककीरा में 5 दिवसीय गैर संचारी रोगों का प्रशिक्षण का समापन किया गया जिसमें बतौर मुख्यातिथि के रूप मे हरिगिरी हॉस्पीटल के M,D डॉ कर्नल ओ पी शर्मा ने ने शिरकत किया। उन्होंने सभी आशा वर्करों को पीठ थपथपाते हुए कहा कि जिस तरह से इन आशा वर्करों द्वारा कोरोना काल के दौरान जो कार्य किया वो बहुत ही काबिले तारीफ था।

हर जगह इन कार्यकर्ताओ की जीतनी भी तारीफ की जाए कम है।आगे भबिस्य में इसी तरह के कार्य करते रहगे । इस प्रशिक्षण में 34 आ ककीरा, मैल,औऱ बनीखेत के टोटल 34 आशा वर्करों ने भाग लिया। इन 5 दिनों मे आशा वर्करों को गैर सचारी जैसे मधुमेह, उच्च रक्तचाप,कैंसर,स्तनकैंसर,सर्वाइकल कैंसर ,मुँह का कैंसरआदि बीमारियो के बारे मे प्रशिक्षण दिया गया।लोग इस बीमारियो से कैसे बचाव किया जा सकते हैं। इसके बचाब केमुख्या कारण किया ।

इन रोगों से कैसे बचाब किया जा सकता है। ये लोग घर घर जाकर 18 से ज्यादा उम्र के महिलाओ से इस बीमारियों के बारे मे पूछ ताछ करगे ऒर इस तरह के गैर संचारी रोगों से कैसे बचा जा सकता है। साथ ही जो लोग इन बीमारियों से ग्रसित है।उनकी पहचान करना और उन को उपचात हेतु सहयोग करने के लिये आशा वर्करों की किया भूमिका है।इस बारे मे इनको ट्रेनिंग दी गई।

और आज अन्तिम दिन मे सभी आशा वर्करों को मुख्यतिथि रिटायर्ड कर्नल डॉ ओ पी शर्मा द्वारा सभी की आशा वर्करों को शांटीफिकेट दिया गया।इस मौके में डॉ ओ पी शर्मा ,डॉ जैडका,चैन सिंह स्वास्थ्य पर्यवेशयक औऱ स्वाव स्वास्थ्य महिला ट्रेनर अहिल्या देवी आदि शामिल थे।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

भनाला से चौरी वाया पक्का टियाला बस सेवा का शुभारंभ

सिंचाई और सड़क परियोजनाओं से ग्रामीणों को बड़ी राहत:...

कृषि लोन पर 50% ब्याज माफ़ करने वाला हिमाचल पहला राज्य

राष्टीय बैठक में मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खु की...

दो किलो चरस के साथ 18 वर्षीय युवक काबू, गाड़ी में बैठकर बेच रहा था नशा

हिमखबर डेस्क  पुलिस ने नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए...