कोटला – स्वयंम
प्राचीन सिद्धेश्वर शिव महादेव मंदिर कोटला में सोमवार को सावन माह के अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। शिव मंदिर के महंत अरूण गोस्वामी ने बताया कि सुबह 10 बजे हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। 12 बजे हवन यज्ञ की पूर्णाहुति के बाद भंडारे का आयोजन किया गया।
इस मौके पर महंत ओम गिरी ने सभी श्रद्धालुओं को भगवान शिव के प्रिय सावन माह की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सनातन संस्कृति में सुख सौभाग्य के लिए हवन यज्ञ की परंपरा रही है और हवन यज्ञ करने से क्षेत्र में वातावरण भक्तिमय में हो जाता है।
इस अवसर पर सैंकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर भगवान भोलेनाथ मंदिर में पूजा अर्चना के बाद भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। स्थानीय महिला मंडल की महिलाओं ने भगवान शिव की भक्ति में लीन होकर भजन कीर्तन किया।
ये रहे उपस्थित
इस मौके पर अरुण गोस्वामी, सुभाष चंद, सतीश महाजन ,सुनेश ,जीवन कुमार, रिक्की , कुलजीत, अनमोल, बंसी लाल, राकेश शर्मा, शिव कुमार, आदि सहित स्थानीय लोगों ने सहयोग किया।