प्राकृतिक जल स्त्रोतों को किया साफ
मंडी – अजय सूर्या
नोडल मारुती युवा मण्डल कोठी गैहरी के द्वारा प्राचीन पानी की वाबड़ी को साफ किया गया। जिसमें मारुती युवा मंडल के युवा और स्थानीय गाँव के लोग मौजूद रहें। युवा मण्डल प्रधान सचिन सकलानी ने बताया की जल स्रोतों को साफ रखने के लिए नोडल मारुती युवा मण्डल कोठी गैहरी समय-समय पर साफ सफाई अभियान करवाता रहता हैं।
इस अभियान को अपने विकास खंड बल्ह में सुचारू रूप से चलाएंगे और लोगों को पानी के महत्व के बारे में भी जागरूक करेंगे।
ये रहे उपस्थित
कार्यक्रम में मारुती युवा मण्डल प्रधान सचिन सकलानी, पूर्व प्रधान अजय, तथा स्थानीय लोग धन देव, सरस्वती, रुक्मणि, रीता देवी इत्यादि मौजूद रहें।