चम्बा- भूषण गुरुंग
सिहुंता तहसील के अंतर्गत आज देहर नामक स्थान पर सिहुंता के टैक्सी चालकों की बैठक हुई जिसमें सिहुंता के टैक्सी चालकों नेबैठक में चढ़कर कर भाग लिया। इलाके के टैक्सी चालकों ने टैक्सी यूनियन का गठन किया। चालकों ने टैक्सी यूनियन का नाम कुञ्जर महादेव टैक्सी ऑपरेटर यूनियन सिहुंता रखा गया।
बैठक मे टैक्सी चालकों ने सरकार और प्रशासन से ये मांग भी रखी कि इलाके में प्राइवेट गाडियो वाले अवैध रूप से प्राइवेट गाड़ियों में सवारियां ढो रहे हैं, उन पर अंकुश लगाया जाये।
बैठक में टैक्सी यूनियन के प्रधान रशपाल मन्हास, उप प्रधान सन्नी राजपूत, सचिव नरोत्तम सिंह, कोषाध्यक्ष अनिल कुमार, सलाहकार आशीष कुमार, प्रेस सचिव लककी महाजन, सदस्य वीरेंद्र कुमार, कुलदीप चन्द, बबलू राम को सर्वसम्मति से चुना गया।