प्रशिक्षु चिकित्सकों, युवकों के बीच झड़प की हो निष्पक्ष जांच

--Advertisement--

युवकों की आपसी मारपीट को लेकर लोगों ने उपायुक्त चंबा मुकेश रेप्सवाल से मुलाकात कर की उचित कार्रवाई की मांग

चम्बा – भूषण गुरुंग

पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कालेज चंबा के प्रशिक्षु चिकित्सकों और स्थानीय युवकों के बीच हुई झड़प का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। आरोप प्रत्यारोप के बीच जहां पिछले कल मेंडिकल कॉलेज के छात्रों के साथ मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य ने अपने बच्चों का पक्ष लेते हुए इस मामले की निष्पक्ष जांच करवाने की प्रशासन से गुहार लगाई है, तो वहीं दूसरी तरफ अब उन बच्चों के परिजन भी आज उपायुक्त कार्यकाल में पहुंचकर इस मामले को गंभीरता से उठाए जाने की मांग कर रहे है।

डीसी चंबा के कार्यालय के बाहर खड़े यह सभी वही बच्चों के अभिभावक है जोकि बीते पिछले शनिवार को एक हादसे में मेडिकल कॉलेज के छात्रों से मारपीट में दोषी पाए जाने का आरोप लगाया गया है। इन बच्चों के माता पिता व अन्य रिश्तेदारों ने सीधे सीधे उन सभी मेडिकल कॉलेज के छात्रों पर आरोप लगाया है कि देर सवेर यह मेडिकल कॉलेज के छात्र नशे में धूत देर रात तक सड़को में घूमते रहते है।

इनका कहना है कि बाहर से मेडिकल की पढाई करने आए यह लड़के और लड़कियों सरेआम सड़कों पर शराब के नशे में धूत गंदी हरकते करते हुए दिखाई देते है। इन लोगों का कहना है कि शनिवार को किस बात को लेकर झगड़ा हुआ इसका तो मालूम नहीं पर रात के डेढ़ बजे कौन सी चाय की दुकान खुली थी, जहां प्रायःयह लोग चाय पीने को गए थे।

बच्चों के इन अभिभावकों का कहना है कि इतने सारे बच्चे अगर एक दो पर अकेला देखकर मरने पड़ जाए तो सेल्फ डिफेंस में तो हर कोई अपना बचाव तो करता ही है। एक बच्चे की माता ने तो इतना तक कहा कि वह खुद एक शुगर की पेशेंट है, और जब उनको यह पता चला तो वह दौड़कर वहां पहुंची पर नशे में धूत मेडिकल कॉलेज के छात्रों को इतना तक पता नहीं चल रहा था कि वहां पर कौन है, और उन लोगों में से एक दो ने तो मेरे साथ भी धक्का मुक्की कर दी।

डीसी चंबा मुकेश रेप्सवाल के बोल 

उधर डीसी चंबा मुकेश रेप्सवाल ने भी इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आए हुए बच्चों के अभिभावकों को आश्वासन देते हुए कहा कि निचले कल मेडिकल कॉलेज के स्टूडेंट और मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल अपना पक्ष रखने यहां पर आए थे तो आज बच्चों के अभिभावक ने भी अपना पक्ष रखा है। उन्होंने कहा कि हम सभी को कानून पर विश्वास रखना चाहिए़,और यथा संभव सभी CCTV कैमरों की तस्वीरों को भी खंगाला जाएगा। ओर सत्य के आधार पर जो होगा उसी के अनुसार आगे की करवाई को जाएगी।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शातिरों के जाल में फंसा व्यक्ति, APK फाइल पर क्लिक करते ही हजाराें रुपए का लग गया चूना

हिमखबर डेस्क  साइबर थाना नोर्थ जोन धर्मशाला के तहत ऑनलाइन...