शाहपुर – नितिश पठानियां
आज दिनांक 13/5/2023 उपयुक्त प्रोधोगिक केंद्र (ATC), शाहपुर निशिक्षण माननीय विधायक, शाहपुर केवल सिंह पठानियाँ,दुनी चंद राणा, निदेशक विज्ञान, प्रौधोनिकी एवं पर्यावरण सदस्य सचिव हिमकोस्ट, शिमला द्वारा किया गया।
रवि शर्मा, वैज्ञानिक अधिकारी ATC एटीसी शाहपुर द्वारा वर्ष 2023-24 में किर्यान्वित की जानी जाने वाली गतिविधियाँ के जैसे कि महिला समूह के लिए आजिविका का प्रशिक्षण, बेस्ट वाटर ट्रीटमेंट ग्रामीण क्षेत्रों के लिए, सोलर Dryer, चीड़ की पतियों का उपयोग करके बस्तुओ बनाने इत्यादि का प्रशिक्षण पतल बनाने की प्रधोगिकी का उपयोग, भुकंप रोधी मकान बनाने के लिए मिस्त्रीयों का प्रशिक्षण, स्कूली बच्चों का विज्ञान एव पर्यावरण विषय पर प्रशिक्षण विभिन्न-2 कार्यशालाओं का प्रशिक्षण. का आयोजन करना इत्यादि के बारे में जानकारी दी।
केवल सिंह पठानिया माननीय विधायक शाहपुर विधान सभा क्षेत्र ने कहा कि इस तरह के प्रशिक्षण एवं गतिविधियाँ क्षेत्र के लोगों के लिए बहुत उपयोगी होगी एवं अजिविका अर्जन में सहयोगीसाबित होगी |
पठानिया ने कहा कि बाल साइंस कांग्रेस का आयोजन ATC Shahpur द्वारा 6 जिलों के लिए करवाया जाए ताकि बच्चे एवं अध्यापक इसका लाभ ले सके।
श्री दुनी चंद राणा, निदेशक पर्यावरण, विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं सदस्य सचिव हिमकॉस्ट ने कहा कि ATC शाहपुर द्वारा आपदा प्रबंधन के सदस्यों द्वारा ATC में मिस्त्रीयों के लिए प्रशिक्षण • कार्यक्रमो का आयोजन किया जाएगा, श्री राणा ने कहा की
आने वाले समय में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी समूह का गठन किया जाएगा जिसमे की बैज्ञानिको ,अन्य बिभागो के तकनीकी स्टाफ,जिलापरिषद के सदस्य , पंचायत समितिसदस्य, एवं नगर पंचायत के पार्षद एवं पंचायत प्रधान को सम्मिलित किया जाएगा।
राणा ने कहा कि भविष्य में ATC, शाहपुर सिमेंट कम्पनियो से बातचीत कर मेंशन रिसोर्स सेंटर में सहयोग में रिसोर्स सेंटर बनाने में सहयोग करे।
बिधायक माहोदय ने बांस निर्मित उत्पादो के प्रशिक्षण हेतू 13 पंचायतो को सम्मिलित करने के लिए कहा जो कि शाहपुर विधानसभा क्षेत्र में आती है।
ये रहे उपस्थित
ATC से रीनू जसवाल, बरिष्ठ बैज्ञानिक सहायक, तहसीलदार राकेश सहायक शाहपुर, संजीव सहोत्रा, प्रधानाचार्य आईटीआई शाहपुर , रोवीन कुमार, भानु शर्मा, जिला आपदा प्रबंधन, जिला कांगड़ा, सीएमओ काँगड़ा सुशील शर्मा,विनय ठाकुर सुमन कुमारी आदि शामिल हुए।