रैत्त, नितिश पठानियां
सरकार अभी तक भी गंभीर नही दिख रही है। ये शब्द प्रदेश काँग्रेस महासचिब एव प्रदेश कांग्रेस की राज्य स्तरीय समिति जांच कमेटी के सदस्य केवल सिंह पठानिया ने कहे। पठानिया ने कहा कि आज रैत्त में एक कबूतर और एक नई प्रजाति का प्रवासी पक्षी रैत्त बाजार के पास मृत मिला। अभी तक इन दो पक्षियों के मरने का कोई कारण नही पता चल पाया है।
पठानिया ने कहा कि जिलाधीश महोदय पशुपालन बिभाग को तुरंत नोटिस भेज कर इनकी जांच करे और स्थानीय इलाके में साबधानी पुर्बक अन्य पशुओं ओर जनता की रक्षा के लिए ठोस कदम उठाए। प्रवासी पक्षियों की अचानक मरने के क्या कारण है इनकी पुष्टि करे जिससे स्थानीय इलाके की जनता भय के माहौल से बाहर निकल सके।
पठानिया ने कहा कि अभी हाल में हिमाचल प्रदेश कांग्रेस की राज्य स्तरीय समिति ने पीसीसी अध्यक्ष श्री। कुलदीप सिंह राठौर की अध्यक्षता में पूर्व एम.पी. और भूतपूर्व मंत्री, प्रो। चंदर कुमार, , सुजान सिंह पठानिया पूर्व मंत्री और विधायक, अजय महाजन पूर्व विधायक, प्रवासी पक्षियों की बर्ड फ्लू पर महामारी की स्थिति को देखने के लिए नगरोटा सूरियां के पास पौंग बांध पक्षियों के अभयारण्य क्षेत्र का दौरा किया था।और समिति ने स्थानीय निर्वाचित सदस्यों, प्रधान, के साथ बातचीत करके इस महामारी पर बीडीसी और क्षेत्र के अन्य प्रतिनिधियो के साथ बात करके कमेटी ने इसइसकी रिपोर्ट राज्य कांग्रेस अध्यक्ष और सरकार को सौंपी थी ।
उन्होंने कहा कि यह बहुत गंभीर मुद्दा है और सरकार इस विभाग में तीन विभागों यानी वन विभाग, पशुपालन, आईपीएच की संयुक्त समिति को उनकी लार और खाद का परीक्षण करके उचित जांच के लिए सावधानी बरतते हुए सावधानी बरतनी चाहिए। स्थानीय लोगों ने समिति को बताया कि कुछ स्थानीय पक्षी भी इस बीमारी से गुजर रहे हैं और स्थानीय आसपास के क्षेत्र में मृत मिल रहे है।