प्रभात शर्मा ने सिविल इंजीनियरिंग में पाया गोल्ड मेडल

--Advertisement--

व्यूरो रिपोर्ट

सिरमौर जिला के एनआइटी हमीरपुर में अध्ययनरत छात्र ने बड़ा मुकाम हासिल किया है। नाहन उपमंडल के प्रभात शर्मा ने सिविल इंजीनियरिंग एमटेक में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। प्रभात शर्मा नाहन तहसील के धीरत गांव के निवासी हैं। वह पिछले 6 वर्षों से एनआइटी हमीरपुर में अध्ययनरत हैं।

उन्होंने सिविल इंजीनियरिंग में ट्रांसपोर्टेशन सिस्टम इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। उनकी इस उपलब्धि से क्षेत्र में खुशी का माहौल है। नाहन विकास खंड की ग्राम पंचायत चाकली में पड़ने वाले धीरथ गांव सहित रिश्तेदार युवक की इस शानदार उपलब्धि से गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।

प्रभात शर्मा ने बताया कि एनआईटी हमीरपुर से बीटेक करने के बाद एक साल मुंबई की एफ्कोंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड कंपनी में कार्य किया है। अब वह हमीरपुर से एमटेक की पढ़ाई कर रहे हैं। पिता सुरेश शर्मा को अपने होनहार बेटे पर गर्व है। वह हाई स्कूल मलाना में हेडमास्टर के पद पर कार्यरत हैं, जबकि माता एक गृहणी हैं।

प्रभात शर्मा ने इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व गुरुजनों को दिया है। उन्होंने कहा कि उनके सही मार्गदर्शन की बदौलत ही उन्हें यह सम्मान प्राप्त हो पाया है। प्रभात शर्मा की प्रारंभिक शिक्षा सराहां के एसवीएन पब्लिक स्कूल से हुई। उन्होंने 11वीं सीसे स्कूल सराहां, जबकि 12वीं की पढ़ाई कैरियर एकेडमी नाहन से पूरी की। 12वीं की पढ़ाई के बाद उनका चयन एनआईटी हमीरपुर के लिए हुआ था।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

हिमाचल आपदा प्रभावित राज्य घोषित, विधानसभा में मुख्यमंत्री ने की घोषणा

शिमला - नितिश पठानियां  हिमाचल सरकार ने डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट...