कुठमां- नितिश पठानियां
आज सुबह 11 बजे कुठमां में धौलाधार युवा क्लब कुठमां द्वारा हर बर्ष की तरह स्वर्गीय प्रवीन राणा की याद में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के शुभारंभ अबसर पर स्थानीय कांग्रेस नेता केवल सिंह पठानिया ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की।
पठानियां ने क्रिकेट की दोनों टीमों के खिलाड़ियों से मुलाकात करके आशीर्वाद दिया ओर क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया।धौलाधार युवा क्लब कुठमां के युवाओं को प्रोत्साहित राशी भी दी। जिससे आगे आने बाले समय मे ऐसे खेलो का आयोजन होता रहे। और नई युवा पीढ़ी में आपसी भाईचारा बना रहे।
शाम को पंचायत रेहलु में युवा क्लब रेहलु द्वारा आयोजित एक हफ्ते के क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन पर स्थानीय कांग्रेस नेता केवल सिंह पठानिया ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की।इस टूर्नामेंट में लगभग 10 टीमो ने भाग लिया।
रेहलु ओर भाली किटीमो में फाइनल खेला गया। जिसमें रेहलु की टीम विजेता ओर भाली की टीम उप विजेता रही।पठानिया ने दोनों टीमों को मुबारकबाद दी।और युवाओं को खेलो के प्रति जागरूक किया ।
पठानिया ने कहा कि विधानसभा शाहपुर हल्के के युवाओं को आने वाले समय मे खेलों के बढ़ाबे के लिए हर पंचायत में मैदानों को बढ़ाबा दिया जाएगा।जिससे युवा अपनी एनर्जी मैदानों में लगाए ।मुख्यातिथि पठानिया ने क्लब को 5100 की सहायता राशी प्रदान की।
इस मौके पर विजय ठाकुर,पूर्व प्रधान कर्ण परमार पिंटू, मियां रमेश चंद,उप प्रधान इंदर जीत,विनायक ,आतिश राहुल ,परीक्षत,अजय,अभिषेक,अभिषेक जम्वाल, मनी, पंकज, सन्नी मोजूद थे।