सोलन, जीवन वर्मा
हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के रामशहर पंचायत में इस बार प्रधान पद अन्य पिछड़ा वर्ग की महिला के लिए आरक्षित है। इस कारण यहां मुकाबला रोचक हो गया है।
प्रधान पद के लिए लड़ाई एक ही परिवार में देवरानी और जेठानी के बीच है। पूर्व में प्रधान रह चुकीं कृष्णा शर्मा पत्नी नारायण दत्त और उनके ही परिवार की सुषमा देवी पत्नी राजेंद्र कुमार के बीच मुकाबला होगा। सुषमा देवी रिश्ते में कृष्णा शर्मा की जेठानी हैं।
रामशहर पंचायत में कुल 2069 मतदाता हैं। पूरी पंचायत में अन्य पिछड़ा वर्ग की जनसंख्या 216 है। यह कुल आबादी के 5 फीसदी से ज्यादा है। इस कारण बारी के हिसाब से अब यहां अन्य पिछड़ा वर्ग की महिला के लिए प्रधान पद आरक्षित किया गया है।
31 दिसंबर को नामांकन के पहले दिन दोनों दावेदारों ने नामांकन भर दिए थे। इनके अतिरिक्त किसी ने भी नामांकन नहीं भरा है। लोगों का कहना है कि जब एक ही परिवार में मुकाबला है तो क्यों न सहमति से ही फैसला कर लिया जाए। अभी छह तक नाम वापस लिए जा सकते हैं।
उधर, उपप्रधान पद के प्रत्याशी कुलभूषण शर्मा का भी कहना है कि अगर प्रधान पद के लिए किसी एक नाम पर सहमति होती है तो वे भी अपना नाम वापस लेने को तैयार हैं।