प्रधान और उप-प्रधान पर भ्रष्टाचार के आरोप, वार्ड सदस्य ने किया विरोध प्रदर्शन।
बिलासपुर – सुभाष चंदेल
बिलासपुर जिले के बीडीओ ब्लॉक परिसर में ग्राम पंचायत साई खारसी के वार्ड सदस्य बाबू राम ठाकुर भ्रष्टाचार के खिलाफ धरने पर बैठे हैं। उनका आरोप है कि पंचायत में हो रहे विकास कार्यों में प्रधान और उप-प्रधान मनमानी कर रहे हैं, जिससे पारदर्शिता खत्म हो रही है।
बाबू राम ठाकुर का कहना है कि उन्होंने इस संबंध में कई बार उपायुक्त बिलासपुर और बीडीओ कार्यालय को शिकायत दी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
उनका आरोप है कि पंचायत के कार्यों में गड़बड़ी हो रही है और उच्च अधिकारियों को बार-बार अवगत कराने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं की गई।
उन्होंने कहा, “मैंने कई बार शिकायत दर्ज करवाई, लेकिन जब कोई सुनवाई नहीं हुई, तो मुझे मजबूर होकर धरने पर बैठना पड़ा।
बीडीओ बबीता धीमान के बोल
बीडीओ बिलासपुर बबीता धीमान ने बताया कि मामले की निष्पक्ष जांच के लिए एक कमेटी गठित कर दी गई है। कमेटी पूरे मामले की पड़ताल करेगी और एक सप्ताह के भीतर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। बीडीओ ने कहा कि रिपोर्ट के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।