कार्यालय संवाददाता — शिमला
छात्र-अभिभावक मंच ने निजी स्कूलों की फीस प्रवेश प्रक्रिया व पाठ्यक्रम को संचालित करने के लिए कानून बनाने को रेगुलेटरी कमीशन गठित करने की मांग उठाई है। छात्र-अभिभावक मंच उक्त मांग को लेकर पांच मार्च को विधानसभा का घेराव करेगा, जिससे प्रदेश भर से अभिभावक भाग लेंगे। मंच ने आंदोलन को तेज करने का निर्णय लिया है। मंच के संयोजक विजेंद्र मेहरा ने कहा है कि निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ आंदोलन तेज होगा।
उन्होंने प्रदेश सरकार को चेताया है कि अगर वर्तमान बजट सत्र में निजी स्कूलों को संचालित करने के लिए कानून न लाया, तो निर्णायक आंदोलन होगा। उन्होंने सरकार से मांग की है कि वह 10 नवंबर व आठ दिसंबर की छात्र व अभिभावक विरोधी अधिसूचनाओं को तुरंत रद्द करे व निजी स्कूलों की ट्यूशन फीस के अतिरिक्त अन्य सभी प्रकार के चार्जेज पर रोक लगाने की अधिसूचना जारी करें।