प्रदेश के प्रथम DGP पंचतत्व में विलीन, राजकीय सम्मान के साथ दी अंतिम विदाई

--Advertisement--

हिमखबर डेस्क

हिमाचल प्रदेश के प्रथम व भूतपूर्व पुलिस महानिदेशक स्वर्गीय इंद्र भगत नेगी का वीरवार को उनके पैतृक गांव सांगला में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। इस अवसर पर जिला किन्नौर प्रशासनिक अधिकारियों ने उनके पैतृक गांव सांगला पहुंच कर श्रद्धांजलि अर्पित कर परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की।

इस दौरान डीसी किन्नौर डाॅ. अमित शर्मा, एसपी किन्नौर अभिषेक शेखर, रतन सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला शिमला, मेजर शशांक, उपमंडलाधिकारी (नागरिक) कल्पा, नवीन झाल्टा उपपुलिस अधीक्षक जिला किन्नौर व राज कुमार उपमंडल पुलिस अधिकारी सहित जिले के सैंकड़ों लोगों ने नेगी को अंतिम विदाई देने के साथ-साथ भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

बता दे कि स्वर्गीय इंद्र भगत नेगी गांव सांगला के मूल निवासी थे। उनका जन्म 31 अक्तूबर, 1932 में हुआ था तथा वह वर्ष 1958 में उत्तर प्रदेश कैडर में आईपीएस अधिकारी नियुक्त हुए थे। उन्होंने अपने सेवाकाल के दौरान विभिन्न पदों पर अपनी बहुमूल्य सेवाएं प्रदान करने के साथ-साथ अपने प्रशासनिक अनुभव, अनुकरणीय नेतृत्व एवं दूरदृष्टि से हिमाचल प्रदेश पुलिस को एक सशक्त, अनुशासित एवं प्रभावी पुलिस बल के रूप में विकसित करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

उन्हें प्रतिष्ठित, अनुकरणीय एवं मेधावी सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक तथा पुलिस पदक से भी नवाजा गया था। उन्हें हिमाचल का प्रथम पुलिस महानिदेशक होने का भी गौरव प्राप्त है। उनका योगदान हमेशा सम्मान और गर्व के साथ याद किया जाएगा।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

चंडीगढ़ में नौकरी कर रहे हिमाचल के युवक की दर्दनाक मौत, गांव में पसरा मातम

हिमखबर डेस्क  हमीरपुर जिले के सुजानपुर स्थित ग्राम पंचायत बनाल...

अब साल में चार महीनों में ही बनेंगे हिम केयर कार्ड

हिमखबर डेस्क  प्रदेश सरकार द्वारा प्रायोजित स्वास्थ्य योजना हिमकेयर के...