प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय के कृषि दूत कुंदन लाल को मिला राष्ट्रीय पुरस्कार

--Advertisement--

पालमपुर – बर्फू

चौधरी सरवन कुमार हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के कृषिदूत कुंदन लाल को राष्ट्रीय स्तर पर पंडित दीनदयाल अंत्योदय कृषि पुरस्कार प्राप्त हुआ है।

16 जुलाई 2022 को भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली के 94वें स्थापना दिवस के अवसर पर नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कुंदन लाल को इस पुरस्कार से नवाजा गया।

पुरस्कार में एक लाख रूपये,स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र प्रदान किया। विदेश दौरे पर गए प्रो हरीन्द्र कुमार चौधरी ने कुंदन लाल से दुरभाष पर बात कर उन्हें इस सम्मान के लिए बधाई व शुभकामनाएं दी ।

उन्होंने कहा कि यह प्रदेश के सभी किसानों के लिए गौरव की बात है और इस गौरवान्वित सम्मान के लिए सभी बधाई के पात्र है।

उन्होंने कहा केंद्र व प्रदेश सरकार की किसान उपयोगी नीतियों से ही किसानों की स्थिति में निरंतर परिवर्तन हो रहा है। जिसका साक्षात उदाहरण पिछले दो वर्षों में इस छोटे राज्य से संबंध रखने वाले दो किसानों को राष्ट्रस्तर पर पुरस्कार मिलना हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि इस उपलब्धि से मंडी जिला के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश का भी नाम ऊँचा हुआ है जो की प्रत्येक प्रदेशवासी के लिए गौरव की बात है। उन्होंने कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों को भी इस उपलब्धि के लिए बधाई दी।

कुंदन लाल ने कहा कि कुलपति प्रो. एचके चौधरी के सहयोग व आशीर्वाद से आइसीएआर ने कृषि कार्य की सराहना करते हुए पंडित दीनदयाल अंत्योदय वर्ष 2021 प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया है। उनके इस प्रयास के सदैव ऋणी रहेंगे। इस उपलब्धि के अतिरिक्त कृषि विज्ञान केंद्र , सुंदरनगर में वर्चुअल मोड में आयोजित किए गए।

इसी कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने जिला मंडी के अन्य प्रगतिशील किसान- कृषि दूत व पंडित दीन दयाल अंत्योदय कृषि पुरस्कार 2020 के विजेता किसान संजय कुमार से उनके द्वारा खेती में अपनाई गई तकनीकों पर चर्चा की।

इस कार्यक्रम में पूरे देश के केवल मात्र चार किसानों का ही चयन हुआ था। विकास खंड गोहर के खनियारी गांव डाकघर काण्ढा तहसील चच्योट जिला मंडी के प्रगतिशील युवा सीमांत किसान 47 वर्षीय कुन्दन लाल कृषि में एक सफल उद्यमी बनकर उभरे हैं।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

राजस्थान से पशु-आवक पर रोक लगे, नहीं तो सड़क से सदन तक लड़ाई — डॉ. जनक राज

राजस्थान से पशु-आवक पर रोक लगे, नहीं तो सड़क...

हिमाचल: झाड़ियों से निकलकर अचानक खेतों में काम कर रहे लोगों पर टूट पड़ा तेंदुआ, छह घायल

हिमखबर डेस्क हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के हरोली उपमंडल...

ज्वाली में ठेंगे पर ट्रैफिक रूल्ज, बाइक रैली में सरेआम उड़ी नियमों की धज्जियां

ज्वाली - शिवू ठाकुर ज्वाली विधानसभा क्षेत्र में बुधवार को...