भतल्ला/शाहपुर नितिश पठानियां
प्रदेश कांग्रेस महासचिब केवल सिंह पठानिया भतल्ला वार्ड से जिला परिषद के काँग्रेस प्रत्याशी रितिका शर्मा के पक्ष में प्रचार में उतरे। पठानिया ने कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में भतल्ला पंचायत के स्थानीय जनता और कांग्रेस कार्यकर्त्ताओ के साथ बैठक की जिसमे सभी से अपील की, कि जिला परिषद काँग्रेस प्रत्याशी रितिका शर्मा को अपना कीमती वोट दे।और विधानसभा शाहपुर हल्के के धार कंडी क्षेत्र को विकास की राह पर ले जाये और विकास पर अपनी मोहर लगाए।
पठानिया ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा विकास के नाम पर वोट मांगती है।ओर जनता हमेशा विकास करने बाले को ही अपना मत दे कर चुनती है।पठानिया ने कहा कि कांग्रेस कभी जातपात,धर्म,ओर जुठ बोल कर वोट नही लेती।आज अगर प्रदेश में विकास ठप पड़ा है तो जनता से छल ओर झूठ बोल कर सत्ता पाने वालों के आज चेहरे सामने आए है जिससे जनता अब समझ चुकी है ।