डोल भटहेड़ – एके शर्मा
पूर्व पंचायत समिति सदस्य एवं वर्तमान उपप्रधान पंचायत डोल भटहेड़ साधू राम राणा ने प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि ज्वाली में प्रचंड गर्मी से प्रभावित क्षेत्रों में स्कूली बच्चों को गर्मी से राहत पहुंचाने के उद्देश्य से स्कूलों की समय-सारणी को तुरंत प्रभाव बदला जाए।
ताकि भंयकर गर्मी के प्रकोप से स्कूली बच्चों को राहत पहुंचाते हुए पढ़ाई-लिखाई को सुचारू रूप से चलाया जा सके।
इस भंयकर गर्मी के चलते प्रशासनिक तौर पर यह भी सुनिश्चित किया जाए कि स्कूलों में स्वच्छ पीने के पानी की व्यवस्था भी सामान्य रूप से चलती रहे ताकि स्कूली बच्चों को स्वच्छ पीने का पानी समय-समय पर पर्याप्त मात्रा में मिलता रहे।

