नगरोटा सूरियां – व्यूरो रिपोर्ट
पौंग बांध में शिकारे चलाने के लिए राष्ट्रीय वन्यजीव अभ्यारण्य बोर्ड को प्रस्ताव भेजा गया है। अब केंद्र से मजूरी मिलने के बाद पौंग बांध में शिकारे चलाने की स्थिति साफ हो सकेगी।
जानकारी के अनुसार जिला कांगड़ा को पर्यटन राजधानी के तौर पर विकसित करने के मद्देनजर जिला में पर्यटन सहित साहसिक गतिविधियों पर बल दिया जा रहा है।
इसी कड़ी में पौंग बांध में शिकारे सहित हाउस बोट चलाने के लिए प्रदेश सरकार ने योजना बनाई है।
ऐसे में वन्य प्राणी विभाग की ओर से पौंग बांध में शिकारे चलाने के लिए राष्ट्रीय वन्यप्राणी अभ्यारण्य बोर्ड को प्रस्ताव भेजा गया है।
अब इस प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद ही इस परियोजना पर अगली रूपरेखा तैयार की जाएगी।
राष्ट्रीय वन्यप्राणी विभाग को भेजे गए प्रस्ताव में पौंग बांध के पानी को प्रदूषण से मुक्त रखने के लिए डीजल और पेट्रोल रहित शिकारे और हाउस बोट चलाने को प्राथमिकता दी गई है।
वन्य प्राणी विभाग के अनुसार पौंग बांध में सौर ऊर्जा से हाउस बोट और शिकारे चलाने को प्राथमिकता दी जाएगी। इससे पौंग बांध प्रदूषण मुक्त रहेगा।
विनय धीमान, उपनिदेशक, पर्यटन विभाग जिला कांगड़ा के बोल
पर्यटन को बढ़ावा देने की दृष्टि से पौंग बांध में शिकारे चलाने के मद्देनजर वन्यप्राणी अभ्यारण्य विभाग की ओर से राष्ट्रीय वन्यप्राणी अभ्यारण्य बोर्ड को प्रस्ताव भेजा गया है। इसको मंजूरी मिलने के बाद ही पौंग बांध में शिकारे चलाने की स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।