फतेहपुर – अनिल शर्मा
पुलिस थाना फतेहपुर के अधीन पंचायत खटियाड के गांव मतियाल में पौंग झील में एक व्यक्ति का तैरता हुआ शव मिला है, जिसकी अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है।
झील में तैरते शव के ऊपर किसी भी प्रकार का कोई भी कपड़ा तक नहीं है। स्थानीय लोगों ने मंगलवार देर सायं झील में तैरता हुआ शव देखा जिसकी सूचना पुलिस को दी गई।
सूचना मिलते ही पुलिस मौका पर पहुंची तथा शव को झील के पानी से बाहर निकालने की कोशिश की परन्तु कामयाब नहीं हो पाए।
बुधवार को सुबह दोबारा मौका पर पहुंचकर शव को झील से बाहर निकाला गया। जिसको पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
एसपी नूरपुर अशोक रतन के बोल
मामले की पुष्टि करते हुए एसपी नूरपुर अशोक रतन ने बताया कि पुलिस ने झील से एक व्यक्ति का तैरता शव बरामद किया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा उक्त शव की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।