पौंग के पानी ने तोड़ दिया आशियाना

--Advertisement--

पौंग बांध से छोड़े पानी ने मचाई तबाही, ब्यास नदी में समाए आशियाने और खेत, लाेग बाेले-सब बर्बाद हाे गया

इंदौरा – मोनू ठाकुर

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में पौंग बांध से छोड़े गए पानी ने मंड भोग्रवां गांव के लोगों के लिए तबाही ला दी है। ब्यास नदी का जलस्तर अचानक बढ़ने से गांव की कई एकड़ उपजाऊ जमीन पानी की भेंट चढ़ गई है। वहीं लोगों के घर भी खतरे की जद में आ गए हैं। गांव में एक बहुमंजिला मकान अब ब्यास नदी में समाने की कगार पर है। हालांकि प्रशासन ने इसे पहले ही खाली करवा लिया था, लेकिन यह दृश्य ग्रामीणों के लिए दिल दहलाने वाला है।

मंड भोग्रवां गांव के निवासियों के लिए यह समय बेहद कष्टदायक है। अपने आशियाने को अपनी आंखों के सामने पानी में बहते देखना किसी बुरे सपने से कम नहीं। गांव के लाेगाें ने नम आंखों से बताया कि हमने सालों की मेहनत से यह घर बनाए थे। बच्चों की शादी, परिवार का भविष्य, सब यहीं था। अब सब कुछ पानी में बह रहा है।

ग्रामीणों का आराेप है कि अवैध खनन इस तबाही का मुख्य कारण है। उनके अनुसार ब्यास नदी के किनारे खनन माफियाओं ने अवैध रूप से कैरेट (पत्थरों की संरचनाएं) डाल रखे हैं, जिसके कारण नदी का प्राकृतिक बहाव बिगड़ गया जाेकि अब खेतों और घरों की ओर आ रहा है। अगर समय रहते इस पर रोक लगाई जाती, तो शायद आज यह दिन न देखना पड़ता।

ग्रामीणों का यह भी कहना है कि खनन माफियाओं को कथित तौर पर संबंधित विभागों का संरक्षण प्राप्त है, जिसका खमियाजा गांव के लाेगाें काे भुगतना पड़ा रहा है। खेत बर्बाद हो गए हैं और अब घर भी जा रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि अब तक उन्हें प्रशासन से कोई तत्काल राहत नहीं मिली। कई परिवारों ने बताया कि प्रशासनिक अधिकारी तो मौके पर आए, लेकिन केवल स्थिति का जायजा लेकर चले गए। कोई ठोस मदद या राहत सामग्री अब तक नहीं पहुंची है।

एक प्रभावित महिला ने बताया कि हमारे पास अब न खाने को कुछ है, न रहने की जगह। अधिकारी बस आते हैं, देखते हैं और चले जाते हैं। हमें नहीं पता कि अब हम कहां जाएंगे। हालांकि, प्रशासन का कहना है कि वे स्थिति पर नजर रखे हुए है।

कांगड़ा के उपायुक्त हेमराज बैरवा ने हाल ही में प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर लाेगाें को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है, लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि यह आश्वासन केवल कागजी बातें हैं और जमीनी स्तर पर कोई बदलाव नहीं दिख रहा।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शातिरों के जाल में फंसा व्यक्ति, APK फाइल पर क्लिक करते ही हजाराें रुपए का लग गया चूना

हिमखबर डेस्क  साइबर थाना नोर्थ जोन धर्मशाला के तहत ऑनलाइन...