पैसे डबल के लालच में लुटाए अढ़ाई लाख, शिक्षक को ठगों ने लगाई चपत, पैसे देने में कर रहे आनाकानी

--Advertisement--

व्यूरो रिपोर्ट

हमीरपुर जिला में एक शिक्षक से क्रिप्टोकरेंसी के नाम पर दो लाख 59 हजार रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। शिक्षक से दो शिक्षकों ने यह कह कर राशि ली थी कि वह दस महीने में दोगुनी राशि वापस करेंगे, लेकिन पिछले दो वर्षों से पीडि़त शिक्षक को एक पैसा तक वापस नहीं मिल पाया है।

ऐसे में शिक्षक ने थक हारकर इसकी शिकायत अब प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक से की है, ताकि संबंधित शिक्षकों से पैसा वापस मिल सके।

बता दें कि लौंगणी गांव के दिनेश कुमार पुत्र हंसराज शर्मा ने अपनी शिकायत में बताया है कि जून 2021 में एक मुख्य शिक्षक ने उनसे एक लाख 11 हजार रुपए और एक जेबीटी शिक्षक ने एक लाख 48 हजार रुपए की राशि लेकर क्रिप्टोकरेंसी में लगा दी और यह आश्वासन दिया था कि दस माह के अंदर उक्त राशि को दोगुनी राशि सहित वापस लौटा दिया जाएगा।

उसी के चक्कर में उन्होंने दोनों शिक्षकों को उक्त राशि दे दी, लेकिन आज तक एक भी पैसा उन्हें दोनों शिक्षकों की तरफ से वापस नहीं लौटाया गया है। उन्होनें बताया कि उनके पिता जहां अस्थमा के मरीज हैं वहीं वे भी तीन वर्षों से खुद जिंदगी और मौत से लड़ रहे हैं। क्योंकि इस समय बिमारी का इलाज करवाने के लिए रिश्तेदारों से पैसे उधार लेने पड़ रहे हैं।

दोनों ही शिक्षक न तो उनका फोन उठाते हैं और न ही उनका पैसा वापस लौटा रहे हैं। दिनेश कुमार ने बताया कि उन्होंने दोनों शिक्षकों को हर माह पांच-पांच हजार रुपए करके ही पैसे वापस करने का सुझाव दिया था, लेकिन दोनों ही शिक्षकों ने उस सुझाव को भी नहीं माना। ऐसे में उन्हें मजबूरन शिक्षा उपनिदेशक के पास अपनी शिकायत देनी पड़ी है।

प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक हमीरपुर अशोक कुमार का कहना है कि एक शिक्षक ने पैसों के लेन-देन को लेकर धोखाधड़ी की एक शिकायत दी है, जिसकी जांच करवाई जा रही है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

लवी मेला के महत्व को बढ़ाना प्राथमिकता – उपायुक्त

हिमखबर डेस्क उपायुक्त शिमला एवं अध्यक्ष लवी मेला रामपुर अनुपम...