पैरा एसोसिएशन ने किया 6वी पैरा स्पोर्ट्स राज्य स्तरीय चैंपियनशिप 2021 का आयोजन

--Advertisement--

शाहपुर-नितिश पठानियां

6th हिमाचल प्रदेश पैरा स्पोर्ट्स राज्य स्तरीय चैंपियनशिप 2021 का आयोजन हिमाचल प्रदेश पैरा एसोसिएशन ने किया जिसमें पैरा स्पोर्स्ट राज्य स्तरीय चैंपियनशिप का शुभारंभ के अबसर पर मुख्यातिथि के रूप में प्रदेश कांग्रेस महासचिव एव प्रदेश पॉवर लिफ्टिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष केवल सिंह पठानिया ने शिरकत की।

मुख्यातिथि पठानिया के पहुँचने पर पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के जरनल सेक्टरी ललित ठाकुर,पॉवर लिफ्टिंग एसोसिएशन उपाध्यक्ष अजीत सिंह एव अन्य पदाधिकारियो ने मुख्यातिथि केवल सिंह पठानिया का जोरदार स्वागत किया।मुख्यातिथि केवल सिंह पठानिया ने पैरा स्पोर्ट्स राज्य स्तरीय चैंपियनशिप का शुभारंभ रिवन काटकर ओर नारियल फोड़ कर किया ओर खिलाड़ियों को बधाई दी।

हिमाचल प्रदेश पैरा एसोसिएशन के ललित ठाकुर जरनल सेक्टरी ने कहा कि आज इस आयोजन में राज्य के लगभग 50 खिलाड़ियों ने भाग लिया जिससे अलग अलग खेलों में खिलाड़ियों ने भाग लिया।जिसमे पैरा स्पोर्ट्स में अलग अलग खेलो का हेंडी बालीवाल,सीपी फुटवाल आदि का आयोजनकिया हैं। ललित ने कहा कि इस प्रतियोगिता का शुभारंभ के अबसर पर प्रदेश पॉवर लिफ्टिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष केवल सिंह पठानिया के आने पर धन्यवाद किया।

मुख्यातिथि केवल सिंह पठानिया ने कहा कि आज जो मुझे हिमाचल प्रदेश पैरा एसोसिएशन ने मुख्यातिथि के रूप में बुलाने पर एसोसिएशन का तहदिल से धन्यवाद किया। पठानिया ने कहा कि हिमाचल प्रदेश पैरा एसोसिएशन ओर पॉवर लिफ्टिंग एसोसिएशन के खिलाड़ी आगे बढ़े जिससे राज्य स्तरीय ओर प्रदेश स्तरीय नेशनल स्तर पर ऐसे खेलों के आयोजन करवाये जाए।

पठानिया ने कहा कि आज अगर नशा केंद्रों में जितना बजट खर्च करती है उसका आधा बजट अगर खिलाड़ियों के लिए दे दिया जाए तो आज देश का युवा नशे के चपेट में न आये बल्कि मैदान में उतरे।प्रदेश के युवा हर क्षेत्र में आगे बढ़े चाहे शिक्षा के क्षेत्र में हो चाहे मेडिकल साइंस में आगे बढ़े है उसी तरह युवा खेलो में भी अगके बढ़े। सरकार चाहे कोई भी हो स्पोर्स्ट एसोसिएशन की ग्रांड को जो रोका गया है उसको एसोसिएशनो को दिया जाए।

प्रदेश स्तरीय,नेशनल स्तरीय, अंतरराष्ट्रीय स्तरीय जो मैडल विजेता होते है उनकी पॉलिसी में भी बदलाब ला कर फाइनैंसलि एड को भी बढ़ाबा दिया जाना चाहिए। खास कर खिलाड़ियों की डेली, ओर रेफ्रेसमेन्ट को भी बढ़ाना चाहिए ओर प्रदेश सरकार जल्द से खेल नीति को लागू करे और सभी एसोसिएशनो को बराबर एड दी जाए।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शातिरों के जाल में फंसा व्यक्ति, APK फाइल पर क्लिक करते ही हजाराें रुपए का लग गया चूना

हिमखबर डेस्क  साइबर थाना नोर्थ जोन धर्मशाला के तहत ऑनलाइन...