पैट्रोल-डीजल पर वैट कम कर जनता को राहत दे जयराम सरकार : राठौर

--Advertisement--

शिमला, जसपाल ठाकुर

पैट्रोल-डीजल और रसोई गैस के दामों में वृद्धि को लेकर कांग्रेस ने सरकार से पैट्रोल-डीजल पर वैट कम करने की बात कही है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने शिमला में महंगाई के लिए भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि सरकार को पैट्रोल-डीजल पर लगने वाले वैट को कम करके जनता को राहत देनी चाहिए क्योंकि पड़ोसी राज्यों में हिमाचल से कम वैट है। उन्होंने कहा कि महंगाई के खिलाफ कांग्रेस प्रदेश में बड़ा आंदोलन छेड़ने वाली है।

उन्होंने प्रदेश सरकार द्वारा नगर निगम चुनाव को पार्टी चिन्ह पर करवाए जाने के निर्णय का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि पुर्व में सम्पन्न हुए पंचायती राज संस्थाओं में भाजपा ने धन बल का प्रयोग कर पंचायत समिति और जिला परिषद के अध्य्क्ष-उपाध्यक्ष की नियुक्तियां की लेकिन पार्टी सिंबल पर चुनाव घोषित होने से अब इस तरह की गतिविधियों पर लगाम लग सकेगी। चारों नगर निगम पर कांग्रेस जीत दर्ज करेगी।

उन्होंने कहा कि 27 फरवरी को कसौली में होने वाली कांग्रेस पाॅलिटिकल अफेयर और को-आर्डिनेशन कमेटी की बैठक में फतेहपुर उपचुनाव, नगर निगम चुनाव और 2022 के विधानसभा चुनावों में भाजपा को सत्ता से उखाड़ने जैसे विषयों पर चर्चा होगी। कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला की अध्यक्षता में होनी वाली इस बैठक में तमाम वरिष्ठ कांग्रेस के नेता मौजूद रहेंगे और किस तरह से आगामी चुनावों में पार्टी को जीत दिलानी है इसको लेकर मंथन किया जाएगा।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

सड़क दुर्घटना के घायलों का होगा डेढ़ लाख तक कैशलैस इलाज

सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय ने स्वास्थ्य विभाग...

वर्षा में भी बिना रुके कार्य कर रहे विद्युत कर्मचारी

हिमखबर डेस्क आपदा प्रभावित क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति को शीघ्र...