पेयजल पाइपों का जाल बना परेशानी का सबब, 2 दिन में कनैक्शन नहीं दिए तो देंगे धरना

--Advertisement--

ज्वाली – शिवू ठाकुर

नगर पंचायत ज्वाली के अंतर्गत वार्ड नं-7 के प्रजापति गली लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। इस गली की ऊबड़- खाबड़ टाइल्स तथा किनारों पर बिछा पेयजल पाइपों का जाल लोगों के आवागमन में परेशानी बन रहा है। बुजुर्ग तथा बच्चे पेयजल पाइपों के जाल में फंस कर गिर जाते हैं और चोटिल भी हो जाते हैं।

करतार सिंह, अजीत सिंह, प्रकाश मेहरा, बिमला देवी, पवन कुमार, विजय कुमार, कुलदीप सिंह व बालकृष्ण सिंह इत्यादि ने कहा कि हमारी गली में पेयजल पाइपों का जाल बिछा हुआ है तथा करीबन 8 माह पहले जल शक्ति विभाग ने पाइपों के जाल को हटाने के लिए गली के बीचोंबीच पाइपलाइन डाली लेकिन आज तक इस पाइप में न तो पानी डाला गया और न ही इस पाइप पर कनैक्शन दिए गए।

लोगों ने कहा कि हम जल शक्ति विभाग के पास कई बार जा चुके हैं, लेकिन हर बार आश्वासन ही मिलते हैं। उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत मुख्यमंत्री सेवा संकल्प 1100 पर भी की गई है।

लोगों ने जल शक्ति विभाग ज्वाली से मांग की है कि पाइपों को नई पाइपलाइन से कनैक्शन दिए जाएं ताकि गली को पक्का किया जा सके। लोगों ने चेताया है कि अगर दो दिन में नई पाइपलाइन पर कनैक्शन न दिए गए तो विभागीय कार्यालय के बाहर धरना दिया जाएगा।

वार्ड पार्षद सीमा देवी के बोल

सीमा देवी, वार्ड पार्षद ने कहा कि इस गली को रिपेयर में डाला गया है, लेकिन जल शक्ति विभाग ने किनारों की पाइपों को हटाया नहीं है। इसके बारे विभाग को अवगत करवाया गया है।

जल शक्ति विभाग ज्वाली जे.ई. अजय शर्मा के बोल

अजय शर्मा, जल शक्ति विभाग ज्वाली के जे.ई. ने कहा कि नई पाइपलाइन से कनैक्शन दिए जाएंगे तथा पाइपों के जाल को हटा दिया जाएगा।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शातिरों के जाल में फंसा व्यक्ति, APK फाइल पर क्लिक करते ही हजाराें रुपए का लग गया चूना

हिमखबर डेस्क  साइबर थाना नोर्थ जोन धर्मशाला के तहत ऑनलाइन...