पेमेंट दिलाने की एवज में 15 हजार की रिश्वत मांग रहा था पंचायत सचिव, विजलेंस ने रंगे हाथों किया गिरफ्तार

--Advertisement--

पेमेंट दिलाने की एवज में 15 हजार की रिश्वत मांग रहा था पंचायत सचिव, विजलेंस ने रंगे हाथों किया गिरफ्तार.

व्यूरो रिपोर्ट 

कैथल के गांव कोटड़ा में मंदिर निर्माण की पुरानी पेमेंट दिलाने की एवज में कैथल ब्लाॅक के ग्राम सचिव मंदीप को अंबाला विजिलेंस की टीम ने 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी ग्राम सचिव से विजिलेंस की टीम ने मौके पर ही राशि बरामद कर ली है। विजिलेंस आरोपी से पूछताछ कर रही है। ठेकेदार क्योड़क निवासी भगवती दयाल की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है।

बता दें कि ग्राम सचिव मंदीप 2022 में गांव कोटड़ा का ग्राम सचिव था। अब उसका तबादला कैथल ब्लॉक में हो गया है।

शिकायतकर्ता गांव क्योड़क निवासी भगवती दयाल ने बताया कि गांव कोटड़ा में उसने 2022 में एक मंदिर का निर्माण कार्य करवाया था। उस कार्य को पूरा करवाने की अभी तक राशि नहीं आई थी।

उस समय गांव में सरपंच नहीं थे। ग्राम सचिव को काम की पॉवर दी हुई थी। ग्राम सचिव ने इस पुरानी राशि को दिलाने के नाम पर उससे 15 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी।

बार-बार वह इस कार्य के लिए पैसे की डिमांड कर रहा था। उसके पास देने को पैसे नहीं थे। फिर भी ग्राम सचिव नहीं माना।

डेढ़ साल से वह इस बिल को पास करवाने के लिए भटक रहा था। अब उसने मामले की शिकायत विजिलेंस को दी थी। आरोपी की रिकार्डिंग भी उसने विजिलेंस को दी। शिकायत मिलने के बाद विजिलेंस की टीम अंबाला से कैथल पहुंची।

करीब ढाई बजे शिकायतकर्ता द्वारा रुपये देते हुए ग्राम सचिव मंदीप को पाडला रोड ड्रेन भगवती फैक्टरी के निकट से काबू किया है।

अंबाला विजिलेंस इंस्पेक्टर रामफल कुमार ने बताया कि पुरानी पेमेंट दिलाने की एवज में कैथल ब्लाॅक के ग्राम सचिव मंदीप को उसकी टीम ने 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

इस मामले में केस दर्ज कर लिया है। आरोपी से अभी पूछताछ जारी है। ड्यूटी मजिस्ट्रेट के तौर पर कृषि विभाग के उपनिदेशक कर्मचंद मौजूद रहे।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

रेड क्रॉस शिविर में 69 लोगों ने किया रक्तदान

मंडी, 16 अक्तूबर - हिमखबर डेस्क  ंरेड क्रॉस सोसाइटी मंडी...

आपात परिस्थितियों में सीपीआर से बचाई जा सकती है किसी की जान

भोरंज के मिनी सचिवालय में सीपीआर पर आयोजित किया...

आंगनबाड़ी सहायिकाओं के साक्षात्कार 28 से 30 अक्तूबर को रैत में होंगे आयोजित

शाहपुर, कांगडा व धर्मशाला उपमंडल की कुछ पंचायतों के...