ऊना, अमित शर्मा
ऊना-धर्मशाला मुख्य मार्ग पर कुठियाड़ी में हुए सड़क हादसे में एक ही परिवार के 2 लोगों की मौत हो गई जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जानकारी के अनुसार कुठियाड़ी में कार पेड़ से टकरा गई जिस कारण कार में सवार बुजुर्ग दंपति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बेटा और बहू गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
एसएचओ अम्ब रमन चौधरी के नेतृत्व में स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को रैस्क्यू किया। मृतक दंपति की पहचान रविंदर जसवाल व ओम लता जसवाल निवासी नया नंगल के रूप में हुई है जबकि घायलों की पहचान अमन जसवाल और रवीना के रूप में हुई है।