भाम्बला- नरेश कुमार
हिमाचल पेंशन वेलफेयर संघ गोपालपुर इकाई सरकाघाट की बैठक प्रधान नानक चंद शर्मा की अध्यक्षता में कामधेनु त्रिवेणी गौशाला बतैल के प्रागण में संपन्न हुई। इस बैठक में एसडीएम सरकाघाट राहुल जैन ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की है।
बैठक में प्रधान नानक चंद शर्मा और महा-सचिव तारा चन्द ठाकुर ने पेंशन की लंबित पड़ी मांगों पर चर्चा की व संघ द्वारा किए गए कार्यों का विशेष उल्लेख किया गया तथा संगठन को और अधिक मजबूत बनाने के लिए जोर दिया गया। पेंशनरों को मिलने वाले पेंशन भत्ते 5-10 व 15 प्रतिशत को मूल पेंशन में समायोजित करने का सरकार से अनुरोध किया और साथ में पेंशनर कल्याण बोर्ड का गठन जेसीसी में सम्मिलित करने की मांग की है !
इस बैठक में 85 वर्ष पूर्ण कर चुके पेंशनर प्यारे लाल , जेंड राम , जगदीप राम और मस्त राम को शॉल व टोपी देकर सम्मानित किया गया गया ! बैठक को संबोधित करते हुए एसडीएम सरकाघाट राहुल जैन ने पेंशन दिवस पर सभी पेंशनरो को बधाई दी व इसके आयोजन के लिए सभी का आभार प्रकट किया गया।