चंबा- भूषण गुरूंग
चंबा एनपीएसईए खण्ड सलुणी की बैठक जिलाध्यक्ष सुनील जरयाल की अध्यक्षता में हुई।उन्होंने ने कहा कि पूरे प्रदेश भर से 1 लाख कर्मचारी विरोध प्रदर्शन में भाग लेने जा जा रहे हैं।
उन्होंने सरकार से कहा कि सरकार 3 मार्च से पहले ही बजट भाषण में पेंशन बहाली करती है तो ये हमारी विरोध रैली धन्यवाद रैली में बदल जायेगी।अन्यथा हमारी पद यात्रा चल रही है और प्रदेश के 1 लाख कर्मचारी 3 मार्च को विरोध प्रदर्शन के लिए लामबंद हो चुके हैं।
एनपीएसईए जिला सचिव विजय शर्मा राज्य उपाध्यक्ष अमित जरयाल,जिला अनुशासन कमेटी अध्य्क्ष कमलेश कुमार, जिला उपाध्यक्ष पवन कुमार के साथ साथ एनपीएस ब्लॉक सलुणी के लगभग 100 सदस्यों ने भाग लिया। न्यू पेंशन कर्मचारी संघ अध्यक्ष दूनी चंद ने बैठक में आए हुए सभी विभागों के कर्मचारियों का स्वागत किया।
बैठक का उद्घाटन जीएमएसएस सलुणी प्रधानाचार्य अनिल कौशल ने किया।बैठक में ब्लॉक सलुणी पीटीएफ अध्यक्ष मदन मोहन ने सचिव कुलदीप सिंह व पीटीएफ कैशियर अजय कुमार,प्रवक्ता संघ अध्यक्ष तुला राम,सी एंड बी अध्यक्ष राजेन्द्र,वरिष्ट अध्यापक व पूर्व बीआरसीसी नारायण, पूर्व बीआरसीसी रत्न चंद के साथ -साथ पीडब्ल्यूडी ,जलशक्ति, विद्युत, राजस्व विभाग से जुड़े कर्मचारियों ने भाग लिया।