पेंशनर्स को पेंशन नहीं मिली और कर्मचारियों को वेतन नहीं, दिवालियापन निकलने के कगार पर सरकार – सुरेश ठाकुर

--Advertisement--

शाहपुर – नितिश पठानियां

पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन हिमाचल प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं जिला कांगड़ा अध्यक्ष सुरेश ठाकुर ने कहा कि हिमाचल के पेंशनर्स को पेंशन नहीं मिली और कर्मचारियों को वेतन नहीं। हिमाचल प्रदेश सरकार वित्तीय संकट में हैं और दिवालियापन निकलने के कगार पर है, पर मुख्यमंत्री का कहना है कि सरकार वित्तीय संकट में नहीं है जोकि सरासर ग़लत है क्योंकि कर्मचारियों को तनखाह और पेंशनर्स को पेंशन देने के लिए पैसे नहीं हैं।

हिमाचल प्रदेश सरकार वाक्य व्यवस्था परिवर्तन कर रही है, इस किस्म की गतिविधियां कभी किसी भी मुख्यमंत्री के कार्यकाल में नहीं हुई चाहे आदरणीय बाई एस परमार हों, चाहे ठाकुर राम लाल , चाहे शांता कुमार , चाहे राजा वीरभद्र सिंह , चाहे प्रेम कुमार धूमल हों या फिर ठाकुर जय राम हो किसी ने भी इस किस्म की घिनौनी हरकत कर्मचारियों और पेंशनर्स के साथ कभी नहीं की। चाहे कुछ भी किया पर सभी पेंशनर्स ब कर्मचारियों को उनके वेतन पेंशन समय पर मिलती रही।

सीएम एक तरफ वित्तीय स्थिति का रोना पिछले 18 माह से रोते रहे हैं और अब स्टेटमेंट दे रहे हैं कि वित्तीय स्थिति तो ठीक है पर राशि नहीं देनी है । जैसे वह तुगलकी फरमान जारी कर रहे हैं उससे तो अब यह भी स्पष्ट नहीं कि 5 को वेतन और 10 तारिक को पेंशन पड़ेगी भी या नहीं। इस तरह की घिनौनी हरकत पेंशनर्स कभी भी सहन नहीं करेंगे।

सुरेश ठाकुर प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवम् पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन हिमाचल प्रदेश जिला कांगड़ा ने सरकार के उपरोक्त फैसले की कड़े शब्दों में निंदा की है। और तुरंत पेंशन जारी करने की अपील की है। जिन कर्मचारियों /पेंशनरों ने बैंकों से लोन लिए हैं और ईएमआई की तारीख 5 या 10 तारीख फिक्स है या आरडी, एलआईसी या अन्य देनदारियां जैसे बच्चों की फीस आदि तय समय पर देनी हैं उन सभी का ताना बाना अस्त व्यस्त हो गया और लेट अमाउंट की वजह से पेनिएलिटी पड़ेगी और खाते खराब होंगे उसका जिम्मेवार कौन होगा, ये व्यवस्था परिवर्तन नहीं जनता का भट्ठा फ्लैट कर के रख दिया।

सुरेश ठाकुर ने प्रदेश के सभी पेंशनर्स से अपील की है कि वह सब मिलकर सरकार का पेंशनर को पेंशन पहली तारीख को न देकर अब आगे देने बारे निर्णय की कड़े शब्दों में भर्त्सना करें और इक्कठे होकर जिलाबार प्रदर्शन करने बारे फैसला ले नहीं तो आगे के लिए पेंशन का भुगतान होना असम्भव है। इस बार की तरह आगे भी होता रहेगा इसलिए सब मतभेद मिटाकर और राजनीतक रोटियां सेंकने को नजरंदाज कर पेंशनर्स भाईयो को इकट्ठा होकर लड़ाई लड़नी चाहिए नहीं तो पेंशनर्स भाई विना पेंशन के घर में बैठे रहेंगे।

पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन हिमाचल प्रदेश जिला कांगड़ा ने पेंशनर्स की भावनाओ को मद्देनजर रखते हुए और पेंशनर्स के अनुरोध पर जिला कांगड़ा की आपातकाल बैठक जिला मुख्यालय धर्मशाला में 9 सितम्बर को बुलाई जाने बारे फैसला लिया है और अगर सरकार 9 सितम्बर से पहले पहले पेंशन नही देती है तो सभी पेंशनर्स इक्कठे होकर 9 सितम्बर को सरकार के खिलाफ जिला मुख्यालय धर्मशाला में सांकेतिक धरना प्रदर्शन करेंगे और पेंशनर्स भाईयो को उनकी पेंशन और बाकी के एरियर आदि तुरंत देने का दवाब बनायेगे और सरकार को चेतायेगे की पेंशनर्स कभी भी अन्याय सहन नहीं करेंगे और अपनी अधिकारों को प्राप्त करने के लिए और उनकी रक्षा करने के लिए अपनी लड़ाई सड़कों पर उतर कर लड़ेंगे।

मेरा प्रदेश संगठन से और बाकी जिलों से भी निवेदन रहेगा कि मोजूदा परिस्थिति को देखते हुए और पेंशनर्स की नाराजगी को भांपते हुए अगर बो भी तत्पर ऐसा फैसला लेते हैं तो सरकार को एक अच्छा संदेश जाएगा। और संगठन के प्रति पेंशनर्स का विश्वास बढ़ेगा। सुरेश ठाकुर ने से सेक्रेटेरिएट एसोसिएशन द्वारा चलाए गए आंदोलन का भी समर्थन किया है और 15 सितम्बर के बाद अगर प्रदेश की सरकार पेंशनर्स की बाकी मांगों को नहीं मानती है तो प्रदेश में प्रदेशव्यापी आंदोलन चलाया जाएगा।

मुख्य मांगें: 1.1.2016 से लेकर 31.1. 2022 तक सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों को ग्रेच्युटी, लीव इंकेशमेंट ब कम्यूटेशन का देना। मंहगाई भत्ते की तीन किश्तों को 12% के हिसाब से देना ब लंबित पड़े चिकत्सा बिल्लो की अदायगी के लिए स्पेशल ग्रांट जारी करना आदि है ।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शाहपुर में शीघ्र मिलेगी ऑपरेशन थियेटर-डायलेसिस की सुविधा पठानियां

कहा... उपमण्डल स्तर की शिकायत समिति की बैठक एक...

श्री सत्य साईं बाबा की 99वीं जयंती पर निकाली भव्य पालकी शोभायात्रा

चम्बा - भूषण गुरुंग श्री सत्य साईं बाबा की 99वीं...

राज्य स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में छाए ककीरा के होनहार

चम्बा - भूषण गुरुंग राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककीरा...

मछली पालकों के लिए एक दिवसीय चेतना शिविर आयोजित

मछली पालकों के लिए एक दिवसीय चेतना शिविर आयोजित मंडी,...