नालागढ़, सुभाष चंदेल
नालागढ़ के पूर्व विधायक के एल ठाकुर ने ग्राम पंचायत नंड , जुखाडी व ग्राम पंचायत घडयाच के उखु गांव की सड़कों के कार्यों का शिलान्यास किया और ठाकुर ने बताया कि मेन रोड नंड से नड गांव के लिए और मेन रोड से जुखाडी गांव के लिए और मेन रोड से उखू गांव के लिए मुख्यमंत्री सड़क योजना के तहत इन सड़कों के कार्य को स्वीकृत करवा कर आज इनके कार्यों को पूजा अर्चना करके पंचायत के प्रतिनिधियों और जनता की उपस्थिति में इन तीनों सड़कों के निर्माण को शुरू किया गया.
इन सड़कों की हालत बहुत खराब थी और हर साल इनकी रिपेयर के लिए मशीनों को भेजना पड़ता था जनता के बार बार आग्रह करने पर पहाड़ी क्षेत्रों की मुख्यमंत्री सड़क योजना के तहत और अन्य बजटों में डाल कर सड़कों को पक्का करने के कार्यों को शुरू किया जा रहा इन सड़कों के कार्यों शुरू करवाने के लिए जनता ने के एल ठाकुर का तह दिल से धन्यवाद किया और उन्होंने जनता की समस्याओं को सुना और ओर सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि जनता की हर समस्या का समाधान जल्दी से जल्दी किया जाए ताकि जनता को किसी प्रकार की कोई तंगी का सामना ना करना पड़े.
उन्होंने बताया कि पीएचसी नंड की बिल्डिंग के लिए 78 लाख रुपए और गवर्नमेंट सीनियर सकेंडरी स्कूल नंड के साइंस ब्लॉक की लैब के लिए 60 रुपए की राशि उपलब्ध करवा कर इनके टेंडर आवार्ड कर दिए गए है और जल्दी से जल्दी इनके कार्यों को शुरू कर दिया जाएगा ताकि जनता और बच्चों को इसका पूरा लाभ मिल सके ठाकुर ने बताया कि पहले भी बहुत बार इन कामों के लिए जनता ने मेरे पास इन कामों की डिमांड रखी थी और माननीय मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से इनके लिए धन उपलब्ध करवाया गया ताकि जनता को लाभ मिल सके इसके लिए जनता ने जल्दी से जल्दी इनके कार्य को शुरू करवाने के लिए आग्रह किया गया.
उन्होंने पंचायत में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया और जनता के बचे हुए और कार्यों को भी जल्दी से जल्दी पूरा करने का आश्वसन दिया उन्होंने बताया कि धार ब्राह्मणा की सड़क को भी जल्दी से जल्दी पक्का करवा दिया जाएगा और धार ब्राह्मणा गांव के पास डगे की जनता की बहुत पुरानी डिमांड थी कि उसके कार्य को भी जल्दी ही शुरू करवा दिया जाएगा उसके लिए भी अधिकारियों को जल्दी से कार्य को शुरू करवाने के निर्देश दिए गए और उनकी पानी की समस्या का पहले ही समाधान कर दिया गया है इसके लिए वी जनता ने धन्यवाद किया.
इसके अलावा उन्होंने पंचायत में स्वीकृत करवाए गए कार्यों का निरीक्षण किया। ओर जनता की समस्याओं को सुना और उन्होंने कहा कि सभी कार्यों को जल्दी से जल्दी पूरा करने की मांग की गई और के एल ठाकुर ने बताया कि सभी सड़कों को भिन भिन सड़क योजनाओं , अनुसूचित जनजाति घटक, मुख्यमंत्री सड़क योजना, और बीबीएनडीए के तहत नालागढ़ में सड़कों के जाल बिछाए जा रहे हैं.
उन्होंने बताया कि पंचायत में गलियों के कार्यों को ज्यादा तर कर दिया गया है और बची हुई गलियों को भी जल्दी से जल्दी पका करवा दिया जाएगा और पानी बिजली व अन्य समस्याओं का समाधान कर दिया गया है. ठाकुर ने बताया कि यहां जनता की सभी समस्याओं का समाधान कर दिया गया है और बची हुई समस्याओं को भी जल्दी हल करने का आश्वासन दिया उन्होंने कहा कि अधिकारियो और कर्मचारियों को समय समय पर निर्देश दिए जाते हैं ताकि जनता के कार्य को जल्दी से जल्दी हल किया जाए। और समस्याओं को पूरा कर दिया गया है और बाकी बचे हुए कार्यों को भी जल्दी से जल्दी समाधान कर दिया जाएगा और बिजली पानी सड़कों की समस्याओं को भी जल्दी से जल्दी समाधान किया जा रहा है.
ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के यजस्वी मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के आशीर्वाद से नालागढ़ विधान सभा क्षेत्र में चहुमुखी विकास हो रहा है प्रदेश मे केन्द्र सरकार द्वारा और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही कई कल्याणकारी योजनाएं जनता के लिए लाभकारी सिद्ध हुई है उन्होंने बताया कि भिन भिन योजनाओं का जनता लाभ उठा रही है ओर राज्य ओर केन्द्र सरकार द्वारा समय समय पर योजनाएं शुरू की जाती है।
के एल ठाकुर ने कहा की इन कार्य को करवाने के लिए लोगों ने अपनी इन डिमांडो को उनके समक्ष रखा था और इस लिए अधिकारियों को निर्देश भी दे दिए हैं कि जनता के अन्य कार्य को भी जल्दी से जल्दी किया जाए ओर सभी कार्यों के निर्माण क्वाल्टी भी अच्छी होनी चाहिए ताकि लोगों को सही सुविधा मिल सके और जनता के आग्रह पर कोहला , मैहला , कफ्लेडा,रिया के बचे हुए रोड के कार्य को भीजब माननीय मुख्यमंत्री नालागढ़ के प्रवास पर आएंगे तो उनसे इस रोड के लिए पैसे का प्रावधान करवा कर इसके कार्य को जल्दी-जल्दी करवाया जाएगा इसके बनने से जनता को इस की बहुत लाभ होगा.
उन्होंने कहा कि जनता की सभी समस्याओं का समाधान कर दिया गया है वह जनता को किसी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं होगी और उन्होंने बताया कि नंड के लिए बिजली के नए ट्रांसफार्म को स्वीकृत करवा दिया गया है और इसे जल्दी ही लगा दिया जाएगा और जनता ने इसके लिए भी दिल की गहराइयों से धन्यवाद किया और जनता की अन्य बिजली पानी व अन्य समस्याओं को भी जल्दी पूरा कर दिया जाएगा. और पंचायत में गलियों ओर सड़के अन्य कार्यों को ज्यादा तर पूरा कर दिया गया है और बची हुई गलियों को भी जल्दी से जल्दी पका करवा दिया जाएगा और पानी बिजली व अन्य समस्याओं का समाधान कर दिया गया.
इस मौके पर नंड की प्रधान सपना देवी, उप प्रधान हुक्म चन्द, बीडीसी रीना देवी , हरपाल सिंह ,बालक राम , पूर्व प्रधान कमला रनोट, पूर्व प्रधान हीरालाल , सुखदेव सिंह ,जोगिंदर सिंह, सीताराम, रंजीत सिंह, दाताराम लंबरदार, निक्कू राम, संत राम, हीरा लाल, जगदीश चंद,महेंद्र सिंह, विजय पाल, मदन चौधरी, विद्या देवी शीला देवी , मीना देवी , मीरा देवी,पूर्व उप प्रधान जीत राम, पूर्व प्रधान रामप्रकाश वार्ड पंच सुरेंद्रा देवी, राम कली, विमला देवी, संजीत कुमार , गीता राम ठाकुर संजय कपिल, भाग सिंह,अमर नाथ, प्रेमलाल भगाराम बिरजू राम नाथ राम प्यारा राम, शंभू राम धनीराम, प्रेम पंडित राम आसरा, हेमराज, सरवन सिंह, व अन्य गन मान्य नागरिक मौजूद रहे.