चम्बा, भूषण गुरुंग
आज कांग्रेस के मुख्या प्रवक्ता एवम पूर्व विधायक कुलदीप पठानिया के द्वारा भटियात क्षेत्र के दो गॉव बाईका बाग औऱ जाजड़ी का दौरा किया। जाजड़ी में पहुचने पर वहाँ के और तारागढ़ के प्रधान के सिकंदर और पूव प्रधान सी आर ठाकुर और गॉव वासियो द्वारा अगव जाजड़ी के पूल मे पहुचने पर लोगो द्वारा पुष्पो का हार पहना कर भव्य स्वागत किया गया।
वही वाई का बाग पहुचने पर प्रधान सिकन्दर द्वारा साल और पहना कर स्वागत किया ।वही पठानिया द्वारा गॉव की लोगो से रूबरू होते हुए कहा कि जो पुल उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान 1997 में लोगो की सुविधा के लिये बनाई गई थी । इस पूल के बनने से जाजड़ी, बाई का बाग ,तारागढ़,बैरिया,बैला,ओर लधुनि आदी गॉव के लोगों को फायदा होता था परंतु अब इस पूल का दशा ये है कि इस मे इंसान तो किया कोई जानबर भी नही चल सकता।
नीचे से चक्की खड्ड बहती है। जिसकी उचाई लगभग 25 से 30 फुट है । थोड़े से तूफान चलने से पूल के टीन उड़ जाते है। प्रधान तारागढ़ ने बताया कि कई बार लोकनिर्माण विभाग को इस बाबत अबगत कराया गया परंतु अभी तक कोई भी कारवाई नही हुई। पठानिया ने bjp सरकार को आड़े हाथो लेते हुए कहा कि यदि लोकनिर्माण विभाग इस पूल को 15 दिन के अंदर अंदर ठीक नही किया तो वो आन्दोलन और धरना प्रदशन करने मे गुरेज नही करेगे।
गांववासियो ने बताया कि यहाँ पर कभी छोटी जीप जाया करता थी परंतु अब एक साल से कोई भी गाड़िया नही जा रही है। मरीजो को पालकि मे उठा कर लाना पड़ता है। यहाँ के स्थानीय निवासी जगु ,अशोक,नागेश,सुमेश,सुबासू, भागसिंह तिलक राज, आमी चंद करनैल, विसम्बर ने लोकनिर्माण विभाग, से जल्द से जल्द ठीक करने की मांग की है।