सोलन – जीवन वर्मा
विधानसभा चुनाव में सिर्फ 4 महीने का समय बाकी है लेकिन कांग्रेस में एकजुट दिखाई ही नहीं दे रही है। मौका था पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह की पहली पुण्यतिथि का। इस दौरान सारे कांग्रेसी पीडब्ल्यूडी रैस्ट हाऊस में इकट्ठे हुए थे।
शोक सभा का आयोजन किया गया और सभी ने वीरभद्र सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह की पहली पुण्यतिथि के दिवस पर संकल्प लेने के बाद कुछ कांग्रेस कार्यकर्ता बोले पड़े कि कार्यक्रम कांग्रेस भवन में होने चाहिए ताकि सबको पता लग सके। इस दौरान काफी देर तक मामला गर्माया रहा।
वहीं पीडब्ल्यूडी रैस्ट हाऊस में हुई बहस को लेकर पूर्व मंत्री व सोलन विधायक कर्नल धनीराम शांडिल ने कहा कि कई बार परिवार में भी मतभेद हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि कार्यकारिणी का विस्तार किया जाए, इसको लेकर आज कार्यकर्ताओं ने भी आवाज उठाई है।
वहीं उन्होंने कांग्रेस नेता पलकराम कश्यप के चुनाव लड़ने की बात पर कहा कि लोकतंत्र में सबका अधिकार है कि वे चुनाव लड़े लेकिन जो भी जनता का फैसला होगा और जो हाईकमान डिसाइड करेगा, उसे ही टिकट मिलेगी।
उन्होंने कहा कि हम कांग्रेस कार्यकर्ता हैं और कांग्रेस पार्टी के लिए ही काम करेंगे।