हर संभव सहायता के लिए केंद्र ने हिमाचल का दिया है साथ – पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर
बीबीएन – रजनीश ठाकुर
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर बाढ़ से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए बद्दी पहुंचे। जायजा लेने के साथ ही वह बाढ़ प्रभावितों से मिले और उन्हें हर संभव मदद देने का भरोसा दिया।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि बद्दी में भी बारिश की वजह से भारी तबाही हुई है। लोगों के मकान दुकान और फसलों को बहुत नुकसान हुआ है। जयराम ठाकुर ने कहा कि इंडस्ट्रियल एरिया होने के कारण बद्दी में जो हालात बने हैं सरकार उसे हल करने में विफल रही है
बद्दी में इंडस्ट्रीयों के साथ-साथ आम जनता भी प्रभावित हुई है लोगों के और शरणार्थियों के घरों की तबाही हुई है बाहरी राज्यों से आए लोगों की झुग्गी झोपड़ियों का नुकसान हुआ है लोगों के घरों में अभी भी मलबा भरा हुआ है, जिसके कारण उन्हें अपना घर छोड़ कर अन्य जगहों पर शरण लेनी पड़ी है।
उन्होंने कहा कि सरकार बाढ़ पीड़ितों को त्वरित सहायता नहीं दे पा रही है। जिनके घर पूरी तरह से टूट गये हैं, उन्हें टेंट तक नहीं मिल पा रहा है। बाहरी राज्यों से बद्दी रोजगार कमाने आए लोगों की सरकार ने जरा भी सुध नहीं ली।
जयराम ठाकुर ने कहा कि बद्दी में इंडस्ट्री को लाखों का घाटा हुआ है अगर सरकार समय के साथ है बद्दी और बद्दी की इंडस्ट्रीयों का साथ देती, तो आज लाखों करोड़ों का नुकसान नहीं होता।
जय राम बोले सरकार को मूलभूत सुविधाएं उलब्ध कराने का राजनीति से ऊपर उठ कर करना चाहिए काम ताकि करोड़ों का रेवेन्यू देने वाली बद्दी की इंडस्ट्रीयों को राहत मिले इंडस्ट्री में काम करने वाले बाहरी राज्य के लोग सड़कों पर खाना बनाने को मजबूर हैं।
इतनी मेहनत कर बसाई गृहस्थी का इस तरह बर्बाद होना अत्यंत पीड़ादायक है। हम हर प्रदेश वासी के साथ साथ बाहरी राज्यों के लोगो के साथ दृढ़ता से खड़े हैं। सरकार सबसे पहले बाढ़ प्रभावितों की मूलभूत आवश्यकताओं का प्रबंध करें।
पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बातों ही बातों पर हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पर कसा तंज
मीडिया से बात करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि आज हिमाचल सरकार बोल रही है कि केंद्र ने कुछ नहीं दिया करोड़ों का बजट देखकर जो हिमाचल को केंद्र सरकार ने राहत दी है उस पर तो कम से कम मुख्यमंत्री झूठ ना बोले ,,झूठ बोलने के लिए और भी बहुत सी बातें हैं।
हिमाचल में जब हमारी सरकार थी तब भी केंद्र ने हर संभव सहायता और करोड़ो की सौगाते दी हैं और आज कांग्रेस की सरकार है फिर भी हिमाचल को समय अनुसार हर बजट मिल रहा है लेकिन प्रदेश के मुख्यमंत्री पता नहीं कौन सी दुनिया में जी रहे हैं जो कि मीडिया में अनाप-शनाप और केंद्र की दी गई सहायता के बारे में गलत बोल रहे हैं।
बदले की भावना से काम कर रही सरकार ‘जो संस्थान हमने चलाएं सरकार ने आते ही बंद किए फिर दोबारा शुरू क्यों किए बताएं मुख्यमंत्री
जयराम ठाकुर ने बद्दी मैं कहा की प्रदेश में जब सरकार बदली तो बदले की भावना से काम करना शुरू कर दिया गया ,हजारों संस्थान को डिनोटिफाई किया गया लेकिन 1 महीने के बाद वही ऑफिस सरकार द्वारा नोटिफाई किए जाने लगे तो क्या यह बदले की भावना नहीं।
अगर हमने बजट का प्रावधान उन संस्थानों को खोलने में नहीं किया था तो दोबारा वही संस्थान खोलने में कांग्रेस सरकार ने ऐसा कौन सा प्रावधान कर दिया जो हम नहीं कर सके थे।
जनता के सामने हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू इस बात को लाएं इन्हीं बातों से प्रतीत होता है कि सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार बदले की भावना से काम कर रही है और पिछली सरकार के सारे फैसले बदल रही है।
सरकार के मंत्रियों में ही तालमेल नहीं
मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि आज प्रदेश में हालात यह हो गए हैं कि कुछ मंत्री अपनी-अपनी ताल ठोक रहे हैं। कोई कह रहा है ‘सोनिया गांधी ने हमे मंत्री बनाया है’ कोई कह रहा है राहुल गांधी ने मंत्री बनाया है तो कोई कह रहा है प्रियंका गांधी ने मंत्री बनाया है, जयराम ठाकुर ने यह भी कहा कि संवैधानिक पदों पर बैठ कर जो झूठी बातें जनता के आगे रखी जा रही हैं, उन्हें प्रदेश सरकार बंद करें।