नूरपुर – देवांश राजपूत
नेता प्रतिपक्ष एंव पूर्व मंत्री जयराम ठाकुर रविवार को कंडवाल में महिला मोर्चा की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में भाग लेने के बाद पूर्व मंत्री राकेश पठानिया से मिलने उनके निवास स्थान जाच्छ में मिले।
इस अवसर पर राकेश पठानिया ने उनका फूल देकर स्वागत किया। इस मौके पर जयराम ठाकुर ने कहा कि भाजपा ने इस बार के विधानसभा चुनावों में कड़ा मुकाबला किया है और कम मार्जन से भाजपा को कुछ सीटे पर हार का सामना करना पड़ा जिस कारण भाजपा सरकार नहीं बना पाई।
उन्होंने कहा कि अब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद लोग हताश है । उन्होंने कहा कि प्रदेश में जिस प्रकार की सियासी परस्थितियां बन रही है वह भाजपा के पक्ष में जा सकती है।
उन्होंने कहा कि इस बार भाजपा चारों लोकसभा सीटें भारी बहुमत से जीतेगी। उन्होंने कहा कि राकेश पठानिया पार्टी के समर्पित सिपाही है और पार्टी के आदेश पर राकेश पठानिया ने फतेहपुर हलके से चुनाव लड़ा व कम समय मे कांग्रेस को कड़ी टक्कर दी।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष विपिन परमार, भाजपा के प्रदेश महामंत्री त्रिलोक कपूर व पूर्व विधायक विशाल नैहरिया भी मौजूद रहे।