पुलिस भर्ती की परीक्षा कल; 60 हजार पुरुष, 14 हजार महिला अभ्यर्थी देंगे पेपर

--Advertisement--

एडमिट कार्ड जारी; प्रदेश भर में 74 हजार आवेदक लेंगे एग्जाम में हिस्सा, भरे जाएंगे 1334 पद

शिमला – जसपाल ठाकुर

पुलिस विभाग ने भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। प्रदेश भर के तय केंद्रों पर यह परीक्षा रविवार को आयोजित होगी। पुलिस भर्ती के लिए नई कमेटी का गठन किया गया है। पुलिस भर्ती बोर्ड के चेयरमैन अभिषेक त्रिवेदी की अध्यक्षता में कमेटी बनाई गई है। इस कमेटी में सात अधिकारी शामिल हैं।

आईपीएस डीके यादव, संतोष पटियाल और विनय गुप्ता को ऑबजर्वर जबकि पीडी प्रसाद, मधुसूदन शर्मा और सुमेधा द्विवेद्वी सदस्य के रूप में इस टीम में शामिल रहेंगे।

डीजीपी संजय कुंडू ने बताया कि प्रदेश भर में 74 हजार आवेदकों को एडमिट कार्ड भेजे गए हैं। यदि किसी आवेदक के पास एडमिट कार्ड न पहुंचा हो, तो वह भर्ती अधिकारी से संपर्क कर सकता है।

गौरतलब है कि पुलिस भर्ती में 1334 पदों को भरने के लिए 27 मार्च को भर्ती परीक्षा हुई थी। इनमें 932 पुरुष, 311 महिला कांस्टेबल समेत 91 चालकों का चयन कर लिया गया था। भर्ती का परिणाम पांच अप्रैल को घोषित हुआ।

लिखित परीक्षा में पहली बार 74 हजार आवेदक शामिल हुए थे। इनमें से 60 हजार पुरुष और 14 हजार महिला आवेदक शामिल थीं, लेकिन पुलिस भर्ती पेपर लीक होने के बाद भर्ती को रद्द कर दिया गया।

अब दोबारा से पुलिस ने इस भर्ती के लिए तैयारियां की हैं। रविवार को पूर्व निर्धारित केंद्रों पर यह परीक्षा आयोजित होगी। पुलिस विभाग की ओर से उन सभी आवेदकों को एडमिट कार्ड भेजे गए हैं, जो शारीरिक परीक्षा उत्तीर्ण कर लिखित परीक्षा में पहुंचे थे।

कोई दिक्कत, तो अधिकारी से करें संपर्क

डीजीपी संजय कुंडू ने बताया कि पुलिस भर्ती की नई तारीख तय हो गई है। सभी आवेदकों को एडमिट कार्ड भेज दिए गए हैं। रोलनंबर के साथ ही उन्हें निर्धारित परीक्षा केंद्रों में पहुंचना होगा। यदि कोई समस्या पेश आती है, तो इसके लिए अधिकारियों से संपर्क साधा जा सकता है। उन्होंने कहा कि भर्ती परीक्षा में उन्हीं आवेदकों को बैठने की इजाजत मिलेगी, जिन्होंने पूर्व में लिखित परीक्षा दी होगी।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शातिरों के जाल में फंसा व्यक्ति, APK फाइल पर क्लिक करते ही हजाराें रुपए का लग गया चूना

हिमखबर डेस्क  साइबर थाना नोर्थ जोन धर्मशाला के तहत ऑनलाइन...