शिमला- जसपाल ठाकुर
प्रदेश पुलिस भर्ती के लिए पुलिस विभाग की ओर से ग्राउंड टेस्ट के लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया है। पुलिस भर्ती के लिए नवंबर, 2021 से जनवरी 2022 तक होगा ग्राउंड टेस्ट की प्रक्रिया जारी रहेगी। पुलिस विभाग ने पुलिस भर्ती को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं।
अक्तूबर माह में अब तक ऑनलाइन आवेदकों की संख्या एक लाख 80 हजार तक पहुंच गई है। पुलिस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 31 अक्तूबर है। आवेदन करने के लिए मात्र आज का दिन बाकी हैं।
पुलिस भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए पुलिस विभाग द्वारा उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एसएमएस भेजा जाएगा।
पुलिस विभाग में 1334 कांस्टेबल की भर्ती हो रही है, जिसमें 932 पुरुष और 311 महिला कांस्टेबल रखे जाएंगे। 91 पुरुष कांस्टेबल को बतौर चालक भर्ती किया जाएगा।
कब से कब तक कहां होगा टेस्ट
लाहुल-स्पीति आठ से नौ नवंबर तक पुलिस ग्राउंड कुल्लू
चंबा नौ से 19 नवंबर तक पुलिस ग्राउंड चंबा
किनौर नौ से 11 नवंबर तक पुलिस ग्राउंड रिकांगपिओ
कुल्लू 10 से 20 नवंबर तक पुलिस ग्राउंड कुल्लू
शिमला 17 से 28 नवंबर तक पुलिस ग्राउंड भराड़ी
मंडी 22 से 14 दिसंबर तक पुलिस ग्राउंड मंडी
कांगड़ा 24 से 26 दिसंबर तक पुलिस ग्राउंड धर्मशाला
सोलन पांच दिसंबर से 15 दिसंबर तक पुलिस ग्राउंड सोलन
सिरमौर 20 से 30 दिसंबर तक पुलिस ग्राउंड नाहन
बिलासपुर 17 से 27 दिसंबर तक लुहनू ग्राउंड बिलासपुर
ऊना तीन से 12 जनवरी 2022 तक पुलिस ग्राउंड झलेड़ा
हमीरपुर तीन से 13 जनवरी 2022 तक पुलिस ग्राउंड हमीरपुर