पुलिस ने सुलझाई ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी, पर्यटक हत्याकांड में दो आरोपी गिरफ्तार

--Advertisement--

24 घंटों में पुलिस ने सुलझाई ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी, मंडी के बरोट से किए काबू

व्यूरो रिपोर्ट

कसोल पर्यटक हत्याकांड में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। कुल्लू पुलिस ने 24 घंटों के भीतर ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी को सुलझा दिया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। ये दोनों जोगिंदरनगर के हैं और इन्हें कुल्लू पुलिस ने जोगिंद्रनगर पुलिस की मदद से बरोट से गिरफ्तार किया गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुल्लू सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे थे और हत्या की जांच शुरू कर दी थी। वहीं, एक टीम का गठन किया गया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बताया कि 26 अक्तूबर हत्या की सूचना मिली थी।

जांच में मृतक की शिनाख्त सोनू कुमार पुत्र रवि कुमार निवासी बंगलुरु कर्नाटका के रूप में हुई। पर्यटक की हत्या करने के बाद दोनों आरोपी टैक्सी के माध्यम से जोगिंद्रनगर के लिए रवाना हो गए थे। जब पुलिस वहां जांच करने पहुंची थी, तो वहां से भी बरोट के लिए निकल पड़े थे, जहां पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। जोगिंद्रनगर और पद्धर में पुलिस ने कई होटलों और लोगों से पूछताछ भी की।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कुल्लू पुलिस ने जोगिंद्रनगर पुलिस की मदद दोनोंं आरोपियों को बरोट से पकड़ पूछताछ के लिए लाया गया है। आरोपियों की पहचान 19 वर्षीय यशपाल पुत्र भागमल निवासी गांव पंचजन डाकघर दुल तहसील जोगिंद्रनगर मंडी तथा दूसरे की पहचान 19 वर्षीय कौशल शर्मा पुत्र बसंत कुमार शर्मा गांव नेर डाकघर मझागनू तहसील जोगिंद्रनगर मंडी के रूप में हुई है।

दोनों आरोपियों से गहनता से पूछताछ की गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले की जांच में पाया गया कि मृतक सोनु कुमार दिवाली से पूर्व घूमने के लिए कसोल-मणिकर्ण आया था। जहां पर इसकी कौशल शर्मा और यशपाल से जान पहचान हो गई थी।

ये तीनों 25 अक्तूबर शाम को खाने-पीने के लिए नौगाड जंगल ग्राहण नाला में बैठे थे और इसी दौरान इनकी आपस में किसी बात को लेकर बहसबाजी हुई तथा कौशल कुमार और यशपाल ने सोनु कुमार के साथ मारपीट करके मौत के घाट उतार दिया। दोनों युवकों को गिरफ्तार कर पूछताछ जारी है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शातिरों के जाल में फंसा व्यक्ति, APK फाइल पर क्लिक करते ही हजाराें रुपए का लग गया चूना

हिमखबर डेस्क  साइबर थाना नोर्थ जोन धर्मशाला के तहत ऑनलाइन...