काँगड़ा ,राजीव जस्वाल
नशे के खिलाफ चलाए अभियान के तहत पुलिस ने रक्कड़ की पंचायत कौलापुर के अंतर्गत जटोली स्थित मसेह खड्ड के पास एनएच-3 पर स्थित एक ढाबे पर दबिश दी और एक युवक से लगभग 650 ग्राम चूरा-पोस्त बरामद किया।
जानकारी के अनुसार रक्कड़ थाना प्रभारी जीत सिंह माहल की अगुवाई में एएसआई नाजर सिंह तथा टीम के अन्य सदस्यों ने सूचना के आधार पर जब उक्त ढाबे पर छापा मारा तो वहां मौजूद युवक से करीब 650 ग्राम चूरा-पोस्त की बरामदगी हुई।
आरोपी युवक की पहचान मनोज कुमार निवासी टिक्कर के रूप में हुई है। डीएसपी ज्वालामुखी तिलक राज ने कहा कि रक्कड़ थाना में मामला दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।