सोलन – जीवन वर्मा
पुलिस थाना सोलन के अंतर्गत गांव जाबली औच्छघाट में पुलिस ने एक कमरे की तलाशी लेने पर हरियाणा निवासी तीन लोगों से 3.10 ग्राम चिट्टा बरामद किया है।
पुलिस के अनुसार तीनों आरोपित किराये के कमरे में रहते थे। पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि प्रियांशु जोशी व दोस्तों के साथ चिट्टा बेचने का काम कर रहा है।
आरोपितों की पहचान प्रियांशु जोशी निवासी हाउस नंबर 1321 बाबा मस्तनाथ हिसार कैंट जिला हिसार (हरियाणा), हरविंद्र सागवान निवासी हाउस नंबर 169 जोजो कला जिला दादरी (हरियाणा) व अमन पुनिया निवासी हाउस नंबर 1041 बाबा मस्तनाथ कालोनी हिसार कैंट जिला हिसार (हरियाणा) के तौर पर हुई है।