
सिरमौर, व्यूरो
पांवटा साहिब में गत शनिवार देर शाम लगातार कई घंटे की मैराथन छापेमारी के बाद शिलाई व पांवटा पुलिस ने पांवटा साहिब के वार्ड नंबर 9 से 9.6 ग्राम स्मैक सहित महिला संगीता उर्फ गीता को गिरफ्तार कर लिया है। यह स्मैक महिला के घर से बरामद की गई है।
पुलिस के अनुसार यह मात्रा ज्यादा भी हो सकती थी, पर महिला ने चलाकी से कुछ ड्रग्स को फ्लेश में बहा दिया। इस दौरान पुलिस ने महिला को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि नशे की तस्करी के मामले में महिला पहले भी लगभग डेढ़ वर्ष कारावास काट चुकी है।
यह भी पता चला है कि कुछ समय पूर्व शिलाई क्षेत्र के कफोटा में पुलिस ने युवकों को स्मैक सहित गिरफ्तार किया था।
