पुलिस ने चालकों पर कसा शिकंजा, आठ महीने में ड्रंक एंड ड्राइव के 9882 चालान, 2536 लाइसेंस के निलंबन की सिफारिश
हिमखबर डेस्क
प्रदेश में पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर शिकंजा कस दिया है। शराब के नशे में वाहन चलाने पर प्रदेश में 202 वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड किए गए हैं।
शराब के नशे में वाहन चलाने पर पुलिस जिला बद्दी में 28, बिलासपुर में दो, चंबा में 38, पुलिस जिला देहरा में सात, हमीरपुर में छह, कांगड़ा में पांच, किन्नौर में 15, कुल्लू जिला में दस, लाहुल-स्पीति में एक, मंडी में 48, शिमला में 32, सिरमौर में दो, सोलन में आठ वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड किए गए हैं।
पुलिस ने प्रदेश के अलग-अलग जिलों में जनवरी से अगस्त माह तक आठ माह में ड्रंक एंड ड्राइव के 9882 चालान किए हैं। इन मामलों में 2536 वाहन चालकों के लाइसेंस के निलंबन की सिफारिशें भेजी हंै। मंडी पुलिस ने पकड़ सबसे अधिक शराब के नशे में वाहन चला रहे 1489 वाहन चालक पकड़े हैं।
प्रदेश में सडक़ सुरक्षा बढ़ाने के सक्रिय प्रयास में प्रदेश पुलिस यातायात, पर्यटक और रेलवे (टीटीआर) मुख्यालय सडक़़ यातायात दुर्घटनाओं, उल्लंघनों, मौतों की निगरानी और प्रबंधन के लिए वास्तविक समय डाटा विश्लेषण का उपयोग कर रहा है। विभाग की ओर से प्रदेश के सभी जिला पुलिस अधीक्षकों के साथ-साथ टीटीआर यूनिट की कड़ी निगरानी में नशे में गाड़ी चलाने के खिलाफ प्रवर्तन तेज करने का निर्देश दिए गए हैं।
किस जिला में कितने हुए ड्रंक एंड ड्राइव के चालान
- प्रदेश के पुलिस जिला बद्दी में ड्रंक एंड ड्राइव के 436 चालान और 88 लाइसेंस के निलंबन की सिफारिशें भेजी हैं।
- बिलासपुर में 743 चालान और 109 लाइसेंसों के निलंबन की सिफारिश,
- चंबा में 556 चालान और 261 लाइसेंस निलंबन की सिफारिश,
- पुलिस जिला देहरा में 174 चालान, 28 लाइसेंस निलंबन की सिफारिश,
- हमीरपुर में 440 चालान, 107 लाइसेंस के निलंबन की सिफारिश,
- कांगड़ा में 819 चालान, 149 लाइसेंस निलंबन की सिफारिशें,
- किन्नौर में 202 चालान, 183 लाइसेंस निलंबन की सिफारिशें,
- कुल्लू में 784 चालान, 68 लाइसेंस निलंबन की सिफारिशें,
- लाहुल-स्पीति में 166 चालान, 133 लाइसेंस के निलंबन की सिफारिशें,
- मंडी में 1489 चालान, 367 लाइसेंस निलंबन की सिफारिशें,
- पुलिस जिला नूरपुर में 352 चालान, 91 लाइसेंस के निलंबन की सिफारिशें,
- शिमला में 1236 चालान, 416 लाइसेंस के निलंबन की सिफारिशें,
- सिरमौर में 1183 चालान, 154 लाइसेंस के निलंबन की सिफारिश,
- सोलन में 984 चालान, 267 लाइसेंस के निलंबन की सिफारिश,
- ऊना में ड्रंक एंड ड्राइव के 318 चालान और 115 लाइसेंसों के निलंबन की सिफारिशें भेजी गई हैं।

